राखी सावंत, रितेश
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 15 के फिनाले में महज कुछ ही समय बचा है और इसी वजह से अब शो का हर कंटेस्टेंट फिनाले की रेस में अपनी जगह पक्की करने में लग गया है। घर में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है और इसी टास्क की वजह से सभी एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच भी टास्क शुरू होने से पहले ही लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। इतना ही नहीं, इस दौरान तो रितेश का सारा गुस्सा राखी सावंत पर निकल गया, जिसके बाद घरवालों को बीच में आकर राखी और रितेश को समझाना पड़ा।
हुआ ये कि बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को फिनाले में जगह बनाने के लिए दूसरा मौका दिया। घर में दूसरी बार टिकट टू फिनाले टास्क आयोजित किया गया, जिसका संचालन राखी करती दिखीं। टास्क शुरू होने से पहले राखी सांवत ने अपने पति रितेश को बोल दिया, ‘आपको टायलेट जाना है तो चले जाए।’ लेकिन इस दौरान रितेश का सारा गुस्सा राखी पर निकल गया।
रितेश
– फोटो : सोशल मीडिया
राखी की ये बात का रितेश को पसंद नहीं आई और इसी वजह से उन्होंने काफी भड़कते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘राखी तुम्हें इससे दूर रहना चाहिए। प्लीज यार, मैं शो छोड़कर चला जाऊंगा। मेरे पास आपना दिमाग है। बार-बार तुम्हें समझा रहा हूं। प्लीज यार, तुम नेशनल टीवी पर हो। मैं बहुत इरिटेट हो रहा है। मैं अपने भरोसे के दम पर जीतूंगा। तुम मुझे क्यों सीखा रही हूं। यार अजीब है बहुत गलत कर रही है।’
रितेश
– फोटो : सोशल मीडिया
रितेश के इस जवाब पर राखी काफी शांत रह जाती हैं। इसी वजह से वह ‘सॉरी’ कहती हैं। हालांकि, रितेश का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। रितेश आगे कहते हैं, ‘तुम मुझे समझा रही हो, मैं समझा दू तुम्हें स्ट्रैटजी।’ इस पर राखी ‘नहीं’ में जवाब देती हैं। इसके बाद आखिर में रितेश कहते हैं, ‘अपना मुंह बंद करो।’ इस बीच प्रतीक भी राखी को समझाते हैं कि वह ऐसा ना करें। वह कहते हैं कि राखी तुम उन्हें अपने हिसाब से खेलने दो। दूसरी तरफ प्रतीक रितेश को भी शांत करवाते हैं।
राखी सावंत, शमिता शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, इस पूरी बहस के कुछ देर बाद शमिता शेट्टी भी राखी सावंत को समझाती हैं। वह कहती हैं, ‘उन्हें यहां पर लाया गया है आपके पति के टाइटल से। वह रितेश होने की वजह से नहीं आए। तो उनके दिमाग में होगा कि उन्हें अपना नाम बनाना है और ये सही भी है।’ इस पूरी बातचीत के बाद राखी शांत हो जाती हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि बिग बॉस 15 में राखी सावंत इस सीजन के फिनाले में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट बन चुकी हैं और अब जो भी कंटेस्टेंट इस टास्क को जितेंगे, वह खेल में आगे बढ़ेंगे और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में पहुंच जाएंगे।