बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के पहले ही दिन से दर्शकों को इसमें लड़ाई- झगड़े और तकरार देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, इस बीच दर्शकों को घर वालों के बीच रिश्ते बनते भी दिखाई दिए। शो खत्म होने में अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय बाकी रह गया है। ऐसे में फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए सभी सदस्य एड़ी चोटी का जोर लगाते दिखाई दे रहे हैं। फिनाले टास्क जीतने के लिए सभी घरवाले जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, शो को अभी तक सिर्फ एक ही फाइनलिस्ट मिल सका है। ऐसे में आखिरी 2 हफ्तों में बाकी बचे सदस्यों के बीच फिनाले में जगह बनाने के लिए काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
इसी क्रम में इस बार प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में जहां सलमान खान ने करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी की जमकर क्लास लगाई। तो वहीं रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में शो की होस्ट ने घरवालों कुछ मजेदार सवाल के जवाब भी पूछे। दरअसल, रविवार को आए इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को जनता द्वारा उनके बारे में सर्च किए गए सवालों का जवाब देने को कहा गया।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
इस टास्क के तहत तेजस्वी प्रकाश से कई सवाल पूछे गए। हालांकि, इस बीच उनसे ऐसा सवाल पूछा गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। दरअसल तेजस्वी से पूछा गया कि क्या बिग बॉस के घर के बाहर भी उनका कोई बॉयफ्रेंड है?
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह पहले रिलेशनशिप में थी, लेकिन उनका ब्रेकअप हो चुका है। उन्होंने बताया कि उनके इस रिश्ते का काफी पूरा अंत रहा। लेकिन घर में आने से पहले वह सिंगल थीं। दरअसल, करण- तेजस्वी पर लगातार इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि दोनों का यह रिश्ता सिर्फ टीआरपी के लिए है और शो से बाहर किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
इस दौरान तेजस्वी से यह भी पूछा गया कि क्या वह सच में प्यार में है। इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह पूछने वाली बात नहीं है, लेकिन हां वह इस घर में प्यार में है। उन्होंने यह भी कहा कि इस शो को जीतने के लिए करण या उन्हें झूठे रिलेशनशिप का सहारा लेने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि वह दोनों काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग खिलाडी हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
वहीं, रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में आखिरकार करण ने तेजस्वी के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया। इस वीकेंड शो में बतौर मेहमान नजर आईं नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने करण को तेजस्वी से अपने दिल की बात कहने को कहा। इस पर करण ने हाथ में गुलाब का फूल लेकर तेजस्वी से अपने दिल की बात कह डाली। इधर, तेजस्वी ने भी एक ‘किस’ के साथ करण के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।