सलमान खान ने कह दी थी ये बात
शनिवार को जब सलमान खान ने वीकेंड के वार में ये मुद्दा उठाया तो उन्होंने पहले सभी घरवालों को फुटेज दिखाई। सलमान खान ने अभिजीत बिचुकले को समझाते हुए कहा कि ये गलत है वो घर या घर के बाहर भी किसी से इस तरह की बात नहीं कह सकते। लेकिन इसी के साथ सलमान खान ने देवोलीना से भी ये कहा कि गलती सिर्फ अभिजीत की नहीं थी बल्कि उनकी भी थी। क्योंकि उन्होंने पहले भी ऐसा कहा है, लेकिन देवोलीना ने इस मुद्दे को टास्क रद्द होने के बाद ही उठाया है।
हालांकि देवोलीना ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई रखनी चाही, लेकिन सलमान खान उनकी सफाई से सहमत नहीं दिखे। लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग देवोलीना के समर्थन में आ गए हैं और सलमान खान के खिलाफ ट्रेंड शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग ‘शेम ऑन सलमान’ के नाम से ट्रेंड चला रहे हैं और देवोलीना पर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की आलोचना करते हुए लोग उन्हें नारी द्वेषी कहते हुए भेदभावी कह रहे हैं। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘शो देखने के बाद मुझे सच में बहुत बुरा लगा क्योंकि कुछ लड़कियां सच में चुप रह जाती हैं, लेकिन अपने दर्द के बारे में कभी नहीं कहती। जब देवोलीना ने अपना पक्ष रखा तो सलमान खान उनका समर्थन करने की जगह उन पर ही आरोप लगा रहे हैं। बहुत खूब।
जब किस का मुद्दा घर में देवोलीना ने उठाया तो रश्मि देसाई ने उस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘उंगली पकड़ाओगे तो लोग हाथ तो पकड़ेंगे ही ना। रश्मि देसाई द्वारा किए गए इस कमेन्ट के बाद देवोलीना और उनके बीच खूब झगड़ा हुआ। इस बात में सलमान खान ने रश्मि देसाई का समर्थन करते हुए कहा कि वो बिलकुल सही कह रही थीं।
हालांकि इस मामले में तेजस्वी मजबूती से देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ खड़ी रहीं। जब सलमान खान ने उन्हें कहा कि वो इस मुद्दे को खींच रही थीं तो तेजस्वी सलमान की बात से असहमत नजर आईं जिससे सलमान खान काफी खींज गए। लेकिन सोशल मीडिया पर तेजस्वी की लोगों ने उनके स्टैंड के लिए खूब तारीफ की और उन्हें मजबूत महिला और प्रेरणादायक बताया।
