अभिनेता थलापति विजय अपनी फिल्म ‘बीस्ट’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में विजय के साथ साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक को फैंस ने पसंद किया है और अब फिल्म रिलीज होने से महज कुछ समय पहले पूजा हेगड़े ने फैंस से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने फिल्म में अपने किरदार से लेकर सेट पर हुई मस्ती तक के बारे में बताया है।
दरअसल, पूजा हेगड़े ने फिल्म रिलीज होने से महज एक दिन पहले ट्विटर पर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया, जिसमें फैंस ने भी अभिनेत्री से फिल्म से जुड़े कई मजेदार सवाल किए। एक यूजर ने पूजा हेगड़े से फिल्म ‘बीस्ट’ में उनके किरदार का नाम पूछा। उसने लिखा, ‘पूजा हेगड़े फिल्म ‘बीस्ट’ में आपका क्या नाम है?’ इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूजा ने कहा, ‘फिल्म बीस्ट में मेरा नाम प्रीति है।’
Q: #AskPoojaHegde your name in beast
– @JaiParthi6— Pooja Hegde (@hegdepooja) April 11, 2022
Q: How’s the feeling of returning back to Kollywood after a decade? #AskPoojaHegde #BeastQnA #Beast
– @prayushkhanna12— Pooja Hegde (@hegdepooja) April 11, 2022
Q: #AskPoojaHegde #BeastQnA who is the most entertaining person in the sets of #Beast @hegdepooja
– @pk_thamizhan3— Pooja Hegde (@hegdepooja) April 11, 2022
फिल्म बीस्ट 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिनेता थलापति विजय एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म नेल्सन की पिछली फिल्मों से अलग एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होगी। इसमें तीन गाने होंगे, जिनमें से दो गाने अरबी कुथु और जॉली ओ जिमखाना रिलीज हो चुके हैं। वहीं तीसरा गाना कहानी का हिस्सा होगा। फिल्म में विजय, पूजा हेगड़े और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
