टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 09 Dec 2021 03:01 PM IST
सार
अमेजन ने Alexa इंटरनेट को 1996 में लॉन्च किया था। Alexa.com के जरिए यूजर्स अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को चेक करते थे। कंपनी ने एलेक्सा इंटरनेट को बंद करने के पीछे के कारण को नहीं बताया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Alexa इंटरनेट के बंद होने के बाद इसका API भी दिसंबर 2022 तक बंद हो जाएगा। अमेजन ने कहा है कि साइट के बंद होने से पहले यूजर्स एलेक्सा डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर किसी क्लाउड पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
Alexa.com के लिए नए सब्सक्रिप्शन 8 दिसंबर से बंद हो गए हैं। अमेजन ने Alexa इंटरनेट को 1996 में लॉन्च किया था। Alexa.com के जरिए यूजर्स अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को चेक करते थे। कंपनी ने एलेक्सा इंटरनेट को बंद करने के पीछे के कारण को नहीं बताया है।
13 दिसंबर से महंगी हो रही अमेजन प्राइम की सर्विस
अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की मेंबरशिप 13 दिसंबर से 50 फीसदी तक महंगी होने वाली है जिसके बाद वार्षिक मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी जो कि फिलहाल 999 रुपये है। वार्षिक मेंबरशिप की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हो रहा है।
नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो जाएगा। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का हो जाएगा और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो जाएगी।