Entertainment

83 The Movie: दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में रिलीज हुई '83', हिमालय की चोटी पर बना ये खास सिनेमाघर

सार

फिल्म ‘83’ भारतीय टीम के क्रिकेट विश्व कप की जीत के ऊपर बनी है और ये साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल रही है।

मोबाइल थिएटर
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

रणवीर सिंह अभिनीत स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘83’ की पहले दिन की ओपनिंग के ऊपर क्रिकेट व दूसरे खेलों पर हाल के दिनों में बनी फिल्मों के सारे निर्माताओँ की निगाहें लगी हैं। फिल्म ‘83’ भारतीय टीम के क्रिकेट विश्व कप की जीत के ऊपर बनी है और ये साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल रही है। फिल्म ‘83’ को लेकर ताजा खबर ये है कि ये फिल्म लेह लद्दाख में 11,562 फीट पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में रिलीज हो गई है। पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स ने लेह (लद्दाख) में अपना इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित किया है जो दुनिया का सबसे ऊंचा सिनेमा थिएटर बन गया है। इसी साल अगस्त महीने में इस थिएटर में फिल्म ‘बेलबॉटम’ का प्रदर्शन भी किया गया था।

लद्दाख में अभी कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है जिसमें तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। इसी के चलते इस थिएटर में अत्याधुनिक हीटिंग सुविधा दी गई  है जिससे दर्शक बड़े आराम से फिल्म को इन्फ्लेटेबल एनक्लोजर के बीच बीस डिग्री तापमान पर देख सकते हैं।  सिर्फ लद्दाख के लोग ही इस ऐतिहासिक पल के साक्षी नहीं होंगे बल्कि आसपास के तमाम इलाकों के लोग भी यहां फिल्म देखने आ सकेंगे। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और हिसार में भी ऐसे ही मोबाइल थिएटर्स  फिल्म ‘83’ को रिलीज किया गया है।

फिल्म ‘83’ के निर्देशक कबीर खान कहते हैं, “मेरी खुशी कोई सीमा नहीं है। फिल्म ‘83’  लद्दाख में 11,562 फीट पर दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में दिखाई जा रही है। यह शानदार है। मैं फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं। लद्दाख न केवल हमारी फिल्म में एक विशेष स्थान रखता है, बल्कि मेरे दिल के भी काफी करीब है। मैंने अपने कॉलेज के दिनों में वहां ट्रेकिंग करते हुए महीनों बिताए हैं।”

वहीं, फिल्म ‘83’ के निर्माताओं में शामिल शिबाशीष सरकार कहते हैं, “फिल्म ‘83’ हमारे प्यार का श्रम है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि इन्फ्लेटेबल थिएटर के माध्यम से हमारी फिल्म देश के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंच जाएगी जहां एक अच्छा सिनेमा देखने का अनुभव अभी भी एक दूर का सपना है। यह वास्तव में एक बेहतरीन पहल है।”

विस्तार

रणवीर सिंह अभिनीत स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘83’ की पहले दिन की ओपनिंग के ऊपर क्रिकेट व दूसरे खेलों पर हाल के दिनों में बनी फिल्मों के सारे निर्माताओँ की निगाहें लगी हैं। फिल्म ‘83’ भारतीय टीम के क्रिकेट विश्व कप की जीत के ऊपर बनी है और ये साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल रही है। फिल्म ‘83’ को लेकर ताजा खबर ये है कि ये फिल्म लेह लद्दाख में 11,562 फीट पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में रिलीज हो गई है। पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स ने लेह (लद्दाख) में अपना इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित किया है जो दुनिया का सबसे ऊंचा सिनेमा थिएटर बन गया है। इसी साल अगस्त महीने में इस थिएटर में फिल्म ‘बेलबॉटम’ का प्रदर्शन भी किया गया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: