बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 20 Jan 2022 11:28 AM IST
सार
Boeing B-777 Flight Takes Off: बोइंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बी777 के संचालन के लिए एयर इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान गुरुवार को सुबह जॉन एफ कैनेडी (जेकेएफ) के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका में 5जी रोलआउट के कारण एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर आठ उड़ानें रद्द कर दी थीं।
बोइंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बी777 के संचालन के लिए एयर इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान गुरुवार को सुबह जॉन एफ कैनेडी (जेकेएफ) के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका में 5जी रोलआउट के कारण एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर आठ उड़ानें रद्द कर दी थीं।
एयर इंडिया ने साझा की जानकारी
एयर इंडिया की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, बोइंग ने अमेरिका में 5जी रोलआउट के बीच बी777 के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान भेजी गई। इसके साथ ही दिन में निकलने वाली अन्य उड़ानें शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए हैं। एयरलाइन के अधिकारी के अनुसार, यूएसए में उड़ान भरने वाले बी777 के मामले को अब सुलझा लिया गया है। अमेरिकी प्राधिकरण से मंजूरी के बाद, एयर इंडिया ने आज अमेरिका के लिए बी777 का संचालन फिर से शुरू कर दिया है।
कई देशों ने रद्द कर दी थीं उड़ानें
गौरतलब है कि अमेरिका में 5जी रोलआउट के चलते उड़ानों पर असर पड़ा है। भारत समेत कई देशों की एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया था। इनमें जापान, दुबई, ब्रिटेन समेत कई देशों की प्रमुख एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने चेतावनी दी थी कि 5जी के चलते बोइंग-777 विमान पर प्रभाव पड़ सकता है। बोइंग-777 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्राफ्ट है।
एयरलाइन कंपनियों की चिंता बढ़ी
अमेरिका में 5जी इंटरनेट की शुरुआत हो रही है, जिससे यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ इसने एयरलाइन कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास शुरू हो रहे 5G नेटवर्क से जुड़े खतरे को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी कुछ उड़ानों को रद कर दिया था। इसके चलते यूएसए में एविएशन इंडस्ट्री इसका काफी विरोध कर रही है। इस वजह से वेरिजोन और एटीएंडटी ने एयरपोर्ट के आसपास 5G सेवाओं की लान्चिंग को फिलहाल टाल दिया है।
विस्तार
बोइंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बी777 के संचालन के लिए एयर इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान गुरुवार को सुबह जॉन एफ कैनेडी (जेकेएफ) के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका में 5जी रोलआउट के कारण एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर आठ उड़ानें रद्द कर दी थीं।
एयर इंडिया ने साझा की जानकारी
एयर इंडिया की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, बोइंग ने अमेरिका में 5जी रोलआउट के बीच बी777 के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान भेजी गई। इसके साथ ही दिन में निकलने वाली अन्य उड़ानें शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए हैं। एयरलाइन के अधिकारी के अनुसार, यूएसए में उड़ान भरने वाले बी777 के मामले को अब सुलझा लिया गया है। अमेरिकी प्राधिकरण से मंजूरी के बाद, एयर इंडिया ने आज अमेरिका के लिए बी777 का संचालन फिर से शुरू कर दिया है।
कई देशों ने रद्द कर दी थीं उड़ानें
गौरतलब है कि अमेरिका में 5जी रोलआउट के चलते उड़ानों पर असर पड़ा है। भारत समेत कई देशों की एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया था। इनमें जापान, दुबई, ब्रिटेन समेत कई देशों की प्रमुख एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने चेतावनी दी थी कि 5जी के चलते बोइंग-777 विमान पर प्रभाव पड़ सकता है। बोइंग-777 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्राफ्ट है।
एयरलाइन कंपनियों की चिंता बढ़ी
अमेरिका में 5जी इंटरनेट की शुरुआत हो रही है, जिससे यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ इसने एयरलाइन कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास शुरू हो रहे 5G नेटवर्क से जुड़े खतरे को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी कुछ उड़ानों को रद कर दिया था। इसके चलते यूएसए में एविएशन इंडस्ट्री इसका काफी विरोध कर रही है। इस वजह से वेरिजोन और एटीएंडटी ने एयरपोर्ट के आसपास 5G सेवाओं की लान्चिंग को फिलहाल टाल दिया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
5g in us, 5g roll-out, 5g roll-out in america, 5g roll-out in usa, 5जी का असर, 5जी रोल आउट, Air india, air india news, b777, Boeing, boeing b777 flight, boeing clearance, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business news, Business News in Hindi, first air india flight takes off, flights stuck 5g, india news, news in hindi, बी777 उड़ान, बोइंग, बोइंग बी777 फ्लाइट