Tech

18 घंटे बैकअप के साथ Dizo Wireless Power नेकबैंड भारत में लॉन्च, 999 रुपये में खरीदने का है मौका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 21 Feb 2022 04:38 PM IST

सार

Dizo Wireless Power कीमत 1,399 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 25 फरवरी से क्लासिक ब्लैक, हंटर ग्रीन और वॉयलेट ब्लू कलर में होगी।

ख़बर सुनें

डीजो ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड Dizo Wireless Power को भारत में लॉन्च कर दिया है। Dizo Wireless Power के साथ पावर हाइव डिजाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है जो कि बास Boost+ एल्गोरिद्म के साथ आता है। इसमें फास्ट पेयरिंग का भी सपोर्ट है और अलग से एक गेम मोड दिया गया है।

Dizo Wireless Power की कीमत
Dizo Wireless Power कीमत 1,399 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 25 फरवरी से क्लासिक ब्लैक, हंटर ग्रीन और वॉयलेट ब्लू कलर में होगी।

Dizo Wireless Power की स्पेसिफिकेशन
कंपनी के मुताबिक इसे थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथीन (TPU) से तैयार किया गया है जिससे यूजर्स को आरामदायक अनुभव मिलेगा। इसमें 11.2mm का ड्राइवर है जिसके साथ बास Boost+ का सपोर्ट है। इसमें मैग्नेटिक फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट है। इसके बड्स इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपस में कनेक्ट हो जाते हैं। बड्स के कनेक्ट होने पर म्यूजिक पॉज हो जाती है।

Dizo Wireless Power के साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) मिलती है। इसमें स्पेशल गेम मोड दिया गया है जिसे लेकर 88ms तक की लो लैटेंसी का दावा है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसे Realme Link एप से कनेक्ट किया जा सकता है और एप के जरिए ही इक्विलाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Dizo Wireless Power में 150mAh की बैटरी है जिसे लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 2 घंटे का बैकअप मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 है।

विस्तार

डीजो ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड Dizo Wireless Power को भारत में लॉन्च कर दिया है। Dizo Wireless Power के साथ पावर हाइव डिजाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है जो कि बास Boost+ एल्गोरिद्म के साथ आता है। इसमें फास्ट पेयरिंग का भी सपोर्ट है और अलग से एक गेम मोड दिया गया है।

Dizo Wireless Power की कीमत

Dizo Wireless Power कीमत 1,399 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 25 फरवरी से क्लासिक ब्लैक, हंटर ग्रीन और वॉयलेट ब्लू कलर में होगी।

Dizo Wireless Power की स्पेसिफिकेशन

कंपनी के मुताबिक इसे थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथीन (TPU) से तैयार किया गया है जिससे यूजर्स को आरामदायक अनुभव मिलेगा। इसमें 11.2mm का ड्राइवर है जिसके साथ बास Boost+ का सपोर्ट है। इसमें मैग्नेटिक फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट है। इसके बड्स इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपस में कनेक्ट हो जाते हैं। बड्स के कनेक्ट होने पर म्यूजिक पॉज हो जाती है।

Dizo Wireless Power के साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) मिलती है। इसमें स्पेशल गेम मोड दिया गया है जिसे लेकर 88ms तक की लो लैटेंसी का दावा है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसे Realme Link एप से कनेक्ट किया जा सकता है और एप के जरिए ही इक्विलाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Dizo Wireless Power में 150mAh की बैटरी है जिसे लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 2 घंटे का बैकअप मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: