न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 22 Mar 2022 10:38 PM IST
सार
कोविड-19 मामलों में कमी, उच्च स्तर पर टीकाकरण को देखते हुए 27 मार्च, 2022 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तीन सीटों को खाली रखने पर प्रतिबंध हटाया
जनवरी में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले कम होने के बाद भारत में विमानन बाजार वर्तमान में सुधर रहा है। फरवरी में लगभग 76.96 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की जो जनवरी की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने अपने आदेश में कहा कि कोविड-19 से संबंधित चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तीन सीटों को खाली रखने पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।
27 मार्च, 2022 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी शुरू
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, एयरलाइंस कुछ अतिरिक्त पीपीई सुरक्षात्मक गियर, सैनिटाइजर और एन-95 मास्क ले जा सकती है, ताकि यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के लिए किसी भी सांस से जुड़े संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। मंत्रालय ने कहा कि 18 अक्टूबर, 2021 से पूर्ण घरेलू उड़ान संचालन की अनुमति दी थी और अब कोविड-19 मामलों में कमी, उच्च स्तर पर टीकाकरण और हालात में सुधार को देखते हुए 27 मार्च, 2022 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू
मंत्रालय ने कहा कि चालक दल के सदस्य के लिए पूर्ण पीपीई किट की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। हालांकि, फेस मास्क का उपयोग और हाथ की स्वच्छता/सैनिटाइज़र का रखरखाव अनिवार्य है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के निर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के अलावा एन-95 मास्क पहनना होगा और प्रत्येक पैट-डाउन तलाशी के बाद हाथों को साफ करना होगा।
