Tech

सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए एयरटेल और HUGHES ने मिलाया हाथ

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 05 Jan 2022 10:25 AM IST

सार

एयरटेल जहां देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, वहीं HUGHES को सैटेलाइट कम्युनिकेशन और मल्टी ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी में 50 साल से अधिक का अनुभव है।

ख़बर सुनें

Hughes कम्युनिकेशन और भारती एयरटेल ने भारतीय बाजार में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए साझेदार की है। एयरटेल जहां देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, वहीं HUGHES को सैटेलाइट कम्युनिकेशन और मल्टी ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी में 50 साल से अधिक का अनुभव है। HUGHE की पैरेंट कंपनी HCIPL इंटरप्राइजेज  नेटवर्क के लिए वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल (VSAT) का इस्तेमाल करती है जो कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर आधारित है।
 
इस साझेदारी पर एचसीआईपीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘हम इस साझेदारी को लेकर बहुत खुश हैं। यह साझेदारी बिजनेस और सरकारी ग्राहकों के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।’
 
वहीं एयरटेल बिजनेस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, ‘हम एयरटेल में एक एकीकृत समाधान पोर्टफोलियो के माध्यम से अपने ग्राहकों की डिजिटल बदलाव को सपोर्ट करते हैं। एयरटेल और ह्यूजेस की साझेदारी ग्राहकों को अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी तक पहुंचाएगी जो इंटरप्राइज ग्रेड सिक्योरिटी और सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है।’
 
कंपनी के एक बयान के मुताबिक Airtel VSAT के ग्राहकों की संख्या 2,00,000 से भी अधिक हो गई है। एयरटेल फिलहाल देश की सबसे बड़ी सैटेलाइट सर्विस प्रदाता ऑपरेटर है। HCIPL एयरटेल को ब्रॉडबैंड नेटवर्क, सॉल्यूशन और सर्विस देती है। सीधे शब्दों में कहें तो एयरटेल के VSAT के ग्राहकों को HCIPL ही मैनेज करती है। VSAT की सर्विस बैंक, एरोनॉटिकल, छोटे से मध्यम आकार के व्यवसायों, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों और निजी व्यवसायों के लिए है।

विस्तार

Hughes कम्युनिकेशन और भारती एयरटेल ने भारतीय बाजार में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए साझेदार की है। एयरटेल जहां देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, वहीं HUGHES को सैटेलाइट कम्युनिकेशन और मल्टी ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी में 50 साल से अधिक का अनुभव है। HUGHE की पैरेंट कंपनी HCIPL इंटरप्राइजेज  नेटवर्क के लिए वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल (VSAT) का इस्तेमाल करती है जो कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर आधारित है।

 

इस साझेदारी पर एचसीआईपीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘हम इस साझेदारी को लेकर बहुत खुश हैं। यह साझेदारी बिजनेस और सरकारी ग्राहकों के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।’

 

वहीं एयरटेल बिजनेस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, ‘हम एयरटेल में एक एकीकृत समाधान पोर्टफोलियो के माध्यम से अपने ग्राहकों की डिजिटल बदलाव को सपोर्ट करते हैं। एयरटेल और ह्यूजेस की साझेदारी ग्राहकों को अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी तक पहुंचाएगी जो इंटरप्राइज ग्रेड सिक्योरिटी और सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है।’

 

कंपनी के एक बयान के मुताबिक Airtel VSAT के ग्राहकों की संख्या 2,00,000 से भी अधिक हो गई है। एयरटेल फिलहाल देश की सबसे बड़ी सैटेलाइट सर्विस प्रदाता ऑपरेटर है। HCIPL एयरटेल को ब्रॉडबैंड नेटवर्क, सॉल्यूशन और सर्विस देती है। सीधे शब्दों में कहें तो एयरटेल के VSAT के ग्राहकों को HCIPL ही मैनेज करती है। VSAT की सर्विस बैंक, एरोनॉटिकल, छोटे से मध्यम आकार के व्यवसायों, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों और निजी व्यवसायों के लिए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: