टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 15 Nov 2021 09:43 AM IST
सार
पिक्सल 6 प्रो के यूजर्स अपने फोन से Google Fit एप के जरिए हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी रेट चेक कर सकेंगे। यह फीचर पहले Pixel 5 और Pixel 4a के लिए भी आया था। अब पिक्सल 6 के यूजर्स को यह सुविधा एक्सक्लूसिव तौर पर देने की तैयारी चल रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
गूगल यह सुविधा Pixel 6 के साथ देने की तैयार कर रही है। अपडेट के बाद गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के यूजर्स अपने फोन से Google Fit एप के जरिए हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी रेट चेक कर सकेंगे। यह फीचर पहले Pixel 5 और Pixel 4a के लिए भी आया था। अब पिक्सल 6 के यूजर्स को यह सुविधा एक्सक्लूसिव तौर पर देने की तैयारी चल रही है।
हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी रेट चेक करने की सुविधा के अलावा कुछ Pixel 6 यूजर्स को मैजिक इरेजर टूल भी मिलने लगा है जो कि गूगल फोटोज के नए अपडेट के साथ आया है, हालांकि गूगल ने इस अपडेट को फिलहाल रोक दिया है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 6 को गूगल फिट एप के जरिए हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी रेट का अपडेट मिलने लगा है।
फोन के कैमरे से हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी रेट को चेक किया जा सकता है, हालांकि गूगल ने साफतौर पर कहा है कि इस टेस्ट के रिजल्ट का इस्तेमाल मेडिकल इस्तेमाल के लिए नहीं किया जा सकता। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल 6 के हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी रेट का रिजल्ट सटीक है।
वहीं Pixel 6 में आए मैजिक इरेजर टूल से किसी फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट को एक क्लिक में हटाया जा सकता है। गूगल फोटोज के एंड्रॉयड वर्जन 5.67 में यह फीचर मिल रहा है, हालांकि एक बग की वजह से इस अपडेट को गूगल ने फिलहाल रोक दिया है।