एएनआई, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 29 Oct 2021 04:50 AM IST
अमेरिका-भारत काउंटर टेररिज्म ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की 18वीं बैठक और अमेरिका-भारत सुझाव संवाद (डेजिग्नेशन डायलॉग) का चौथा सत्र 26-27 अक्तूबर को वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया। बैठक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने की चुनौतियों पर रणनीतिक तालमेल बढ़ाने का संकल्प लिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने आगे कहा कि दोनों देशों ने सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का भी आह्वान किया। जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित समूहों अल-कायदा, आईएसआईएस / दाएश, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) शामिल हैं।
अमेरिका-भारत काउंटर टेररिज्म ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की 18वीं बैठक और अमेरिका-भारत सुझाव संवाद (डेजिग्नेशन डायलॉग) का चौथा सत्र 26-27 अक्तूबर को वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया। बैठक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने की चुनौतियों पर रणनीतिक तालमेल बढ़ाने का संकल्प लिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने आगे कहा कि दोनों देशों ने सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का भी आह्वान किया। जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित समूहों अल-कायदा, आईएसआईएस / दाएश, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) शामिल हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Counter terrorism challenges, india, india us relations, terrorism, US, us india counter terrorism joint working group, us india designations dialogue, us india increase strategic convergence, us state department, World Hindi News, World News in Hindi, अमेरिका, भारत