वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडेय Updated Sat, 09 Apr 2022 08:23 PM IST
ऑस्कर के थप्पड़ कांड के बाद अब नयी खबर सामने आयी है। ऑस्कर प्रेसीडेंट ने कहा कि 94वां आस्कर समारोह कई लोगों के लिए बहुत अहम था। लेकिन विल स्मिथ के अस्वीकार्य व्यवहार के कारण उनके उल्लास के क्षणों पर पानी फिर गया।ऑस्कर कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन क्रिस राक को थप्पड़ मारने के चलते विल स्मिथ पर ऑस्कर में जाने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि इस बार विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। देखिये पूरी रिपोर्ट…