अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 05 Feb 2022 12:45 AM IST
सार
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस सरकार के अच्छे दिनों से ऊबी जनता अब कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन गाना गा रही है।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त पूरा देश अब मोदी सरकार के अच्छे दिनों के बदले पुराने दिनों को याद कर रहा है। इस दौरान चौधरी ने सरकार पर संघीय ढांचे को खतरे में डालने, संसदीय लोकतंत्र और सांविधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने का भी आरोप लगाया।
पीएम मोदी की उपस्थिति में कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभिभाषण में भाजपा के सांसद उपलब्धियां गिनाने के बदले बस मोदी-मोदी कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि देश अब इस सरकार से बुरी तरह ऊब गया है। देश मोदी सरकार के अच्छे दिन के बदले पुराने दिन को शिद्दत से याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के अच्छे दिनों से ऊबी जनता अब कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन गाना गा रही है।
संसदीय दल के नेता ने कहा कि मोदी सरकार अपने पूरी कार्यकाल में सभी मोर्चों पर विफल रही है। चौधरी ने कहा कि भुखमरी इंडेक्स में भारत पहले की तुलना में बहुत पीछे चला गया है।
विस्तार
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त पूरा देश अब मोदी सरकार के अच्छे दिनों के बदले पुराने दिनों को याद कर रहा है। इस दौरान चौधरी ने सरकार पर संघीय ढांचे को खतरे में डालने, संसदीय लोकतंत्र और सांविधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने का भी आरोप लगाया।
पीएम मोदी की उपस्थिति में कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभिभाषण में भाजपा के सांसद उपलब्धियां गिनाने के बदले बस मोदी-मोदी कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि देश अब इस सरकार से बुरी तरह ऊब गया है। देश मोदी सरकार के अच्छे दिन के बदले पुराने दिन को शिद्दत से याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के अच्छे दिनों से ऊबी जनता अब कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन गाना गा रही है।
संसदीय दल के नेता ने कहा कि मोदी सरकार अपने पूरी कार्यकाल में सभी मोर्चों पर विफल रही है। चौधरी ने कहा कि भुखमरी इंडेक्स में भारत पहले की तुलना में बहुत पीछे चला गया है।
Source link
Like this:
Like Loading...