टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 21 Dec 2021 02:42 PM IST
सार
लिस्टिंग के मुताबिक Vivo V23 Pro में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल होगी। Vivo V23 Pro में मीडियाटेक MT6893 प्रोसेसर मिलेगा।
VIVO V23 Pro भारत में होगा लॉन्च
– फोटो : google play console
ख़बर सुनें
विस्तार
लिस्टिंग के मुताबिक Vivo V23 Pro में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल होगी। Vivo V23 Pro में मीडियाटेक MT6893 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Vivo V23 Pro के साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 12 मिलेगा। फोन की डिजाइन भी सामने आई है जिसमें फोन का फ्रंट पैनल दिख रहा है। फोन की डिजाइन बेजलेस है।
[EXCLUSIVE] Vivo V23 Pro listed on Google Playconsole. Here the first look of Vivo V23 Pro.
Vivo V23 Pro Specifications:
– FHD+ Notch Display
– Dual Selfie Camera– Dimensity 1200 Soc
– 8GB RAM
– Android 12
– New Colour Variant / Edition Coming.#VivoV23Pro #tamilantechinical pic.twitter.com/3bGpRdJCqi— தமிழன் டெக்கினிக்கல் (Tamilan Techinical) (@TTechinical) December 21, 2021
Vivo V23 Pro का नॉच आईफोन की तरह मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा। पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Vivo V23 Pro को ‘Changeable Fluorite Glass’ डिजाइन के साथ भारत में पेश किया जाएगा। फोन का बैक पैनल सूर्य की रौशनी के हिसाब से अपना रंग बदलेगा। वीवो ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में कुछ नहीं कहा है।
बता दें कि वीवो ने हाल ही में वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y32 को चुपके से चीन में लॉन्च किया है। Vivo Y32 को दो रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जिसे इसी साल अक्तूबर में पेश किया गया है। Vivo Y32 की बैटरी को लेकर 27 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। Vivo Y32 की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,700 रुपये रखी गई है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा।
Vivo Y32 में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 है। इसके अलावा इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।फोन में स्नैपड्रैगन का ऑक्टाकोर 680 प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो वीवो ने इस बजट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए Vivo Y32 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।