टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 11 Apr 2022 04:05 PM IST
सार
इस कॉन्टेस्ट के तहत कुल 15 विजेता चुने जाएंगे जिनमें से तीन ग्रांड प्राइज, चार थीम अवार्ड और आठ एक्सिलेंस अवार्ड के लिए होंगे। ग्रांड प्राइज कैटेगरी में पहला स्थान पाने वाले को 5,000 डॉलर यानी करीब 3,79,420 रुपये के साथ realme GT 2 Pro मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
इस कॉन्टेस्ट की शर्त यह है कि यदि आपके पास रियलमी का स्मार्टफोन है, तब ही आप इसमें शामिल हो सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट का थीम स्ट्रीट (Street), पोट्रेट (Portrait), लैंडस्केप (Landscapes) और क्रिएटिव (Creative) है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी को एक ई-सर्टिफिकेट मिलेगा और उनके द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों को रियलमी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करेगी।
रियलमी ग्लोबल फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट 2022 के इनाम
इस कॉन्टेस्ट के तहत कुल 15 विजेता चुने जाएंगे जिनमें से तीन ग्रांड प्राइज, चार थीम अवार्ड और आठ एक्सिलेंस अवार्ड के लिए होंगे। ग्रांड प्राइज कैटेगरी में पहला स्थान पाने वाले को 5,000 डॉलर यानी करीब 3,79,420 रुपये के साथ realme GT 2 Pro मिलेगा।
दूसरे स्थान वाले को 3,000 डॉलर यानी करीब 2,27,652 रुपये के साथ realme GT 2 Pro मिलेगा और तीसरे नंबर पर आने वाले को 2,000 डॉलर 1,51,768 रुपये + realme GT 2 Pro मिलेगा। विजेता के नाम की घोषणा 5 जून को होगी। आप https://c.realme.com/global/gallery/shot-on-realme2022 पर जाकर कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। विजेता को एक साल तक कंपनी अपने असोसिएट फोटोग्राफर्स के तौर पर अपॉइंट करके फोटोग्राफी वर्कशॉप चलाने का भी मौका देगी।
