videsh

ब्रिटेन: ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफा देने की अटकलें, पत्नी के टैक्स विवाद में छोड़ सकते हैं पद

सार

राजनीतिक विश्लेषक ऋषि सुनक का भविष्य बेहद उज्जवल मानते हैं। उनका मानना है बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने के बाद वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं।

ख़बर सुनें

भारतीय मूल के ब्रिटिश वित्तमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति की नागरिकता पर खड़े किए गए विवाद के कारण परेशान हो चुके हैं। ‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वे इसी सप्ताह पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

इससे पहले पता चला था कि ब्रिटिश नागरिक न होने के कारण अक्षता विदेश में हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स नहीं दे रही थीं। दो दिन पहले ही अक्षता ने विवाद शांत करने के लिए तमाम कानूनी पेचीदगियों को दरकिनार कर कह दिया था कि वे कहीं भी हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स देंगी। हालांकि सुनक के करीबी सूत्रों ने उनके इस्तीफा देने की संभावना से इनकार किया है।

राजनीतिक विश्लेषक ऋषि सुनक का भविष्य बेहद उज्जवल मानते हैं। उनका मानना है बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने के बाद वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं।

उधर, आलोचकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण वैसे ही लोगों का जीवन कठिन हो रहा है। ऐसे में ऋषि सुनक ने श्रमिकों और कर्मचारियों की टैक्स दर में बढ़ोतरी कर दी है।

वह भी तब, जबकि उनकी पत्नी अक्षता विदेश में हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स नहीं दे रही थीं। अक्षता मूर्ति आईटी कंपनी इंफोसिस में 0.9 फीसदी की हिस्सेदार हैं। इससे उन्हें पिछले साल 1160 लाख पाउंड डिविडेंड के रूप में मिले थे।

डाउनिंग स्ट्रीट का घर छोड़ा वैनों में भरकर गया समान
ऋषि सुनक डाउनिंग स्ट्रीट के जिस फ्लैट में रहते थे, वह उन्होंने शनिवार सुबह खाली कर दिया। उनके घर का सामान, बैग और कुछ फर्नीचर डाउनिंग स्ट्रीट के पिछले गेट पर लगी वैनों में लादकर उनके वेस्ट लंदन स्थित नए बनवाए गए लग्जरी घर में ले जाया गया है।

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ने डाइनिंग स्ट्रीट छोड़ने का फैसला पहले ही ले लिया था। इसका कारण है कि उनकी बेटी का स्कूल वेस्ट लंदन के उनके घर के काफी पास पड़ता है।

विस्तार

भारतीय मूल के ब्रिटिश वित्तमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति की नागरिकता पर खड़े किए गए विवाद के कारण परेशान हो चुके हैं। ‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वे इसी सप्ताह पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

इससे पहले पता चला था कि ब्रिटिश नागरिक न होने के कारण अक्षता विदेश में हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स नहीं दे रही थीं। दो दिन पहले ही अक्षता ने विवाद शांत करने के लिए तमाम कानूनी पेचीदगियों को दरकिनार कर कह दिया था कि वे कहीं भी हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स देंगी। हालांकि सुनक के करीबी सूत्रों ने उनके इस्तीफा देने की संभावना से इनकार किया है।

राजनीतिक विश्लेषक ऋषि सुनक का भविष्य बेहद उज्जवल मानते हैं। उनका मानना है बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने के बाद वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं।

उधर, आलोचकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण वैसे ही लोगों का जीवन कठिन हो रहा है। ऐसे में ऋषि सुनक ने श्रमिकों और कर्मचारियों की टैक्स दर में बढ़ोतरी कर दी है।

वह भी तब, जबकि उनकी पत्नी अक्षता विदेश में हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स नहीं दे रही थीं। अक्षता मूर्ति आईटी कंपनी इंफोसिस में 0.9 फीसदी की हिस्सेदार हैं। इससे उन्हें पिछले साल 1160 लाख पाउंड डिविडेंड के रूप में मिले थे।

डाउनिंग स्ट्रीट का घर छोड़ा वैनों में भरकर गया समान

ऋषि सुनक डाउनिंग स्ट्रीट के जिस फ्लैट में रहते थे, वह उन्होंने शनिवार सुबह खाली कर दिया। उनके घर का सामान, बैग और कुछ फर्नीचर डाउनिंग स्ट्रीट के पिछले गेट पर लगी वैनों में लादकर उनके वेस्ट लंदन स्थित नए बनवाए गए लग्जरी घर में ले जाया गया है।

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ने डाइनिंग स्ट्रीट छोड़ने का फैसला पहले ही ले लिया था। इसका कारण है कि उनकी बेटी का स्कूल वेस्ट लंदन के उनके घर के काफी पास पड़ता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Tech

अब iPhone 13 भी होगा मेड इन इंडिया, चेन्नई के प्लांट में शुरू हुआ प्रोडक्शन

10
Desh

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: यूक्रेन संकट के बीच पीएम मोदी और बाइडन करेंगे वर्चुअल बैठक, पाक नेशनल असेंबली में फैसले की घड़ी आज

10
Entertainment

Phule Movie: प्रतीक गांधी को फुले के लुक में देख हैरान रह गए प्रशंसक, पत्रलेखा ने धरा सावित्री बाई का रूप

10
videsh

चीन में कोरोना: ओमिक्रॉन के आगे लाचार चीन, कोविड-19 रिकवरी इंडेक्स पर 30 पायदान गिरा

To Top
%d bloggers like this: