इस शहर में शादी करने वाले हैं राजकुमार और पत्रलेखा
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार और पत्रलेखा नंवबर में ही शादी करने वाले हैं और 10, 11 और 12 को इनकी शादी का फंक्शन चलेगा। इसके साथ ही उनकी वेन्यू को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि राजकुमार और पत्रलेखा गुलाबी शहर यानि पिंक सिटी में शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार और पत्रलेखा जयपुर, राजस्थान में सात फेरे लेंगे।
खबरों के मुताबिक राजकुमार और पत्रलेखा की शादी के कार्ड अभी भी बांटे जा रहे हैं। शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे। परिवार के सदस्यों के साथ साथ सिर्फ बेहद खास दोस्त ही इस शादी का हिस्सा होंगे। वह बेहद पारंपरिक तरीके से शादी करने वाले हैं।
राजकुमार और पत्रलेखा ने फिल्म लव सेक्स और धोखा में काम किया था। एक इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा कि पत्रलेखा को लगा कि मैं फिल्म के किरदार जैसा असल जिंदगी में भी हूं। ऐसे में पत्रलेखा उनसे दूर रहती थीं और बात नहीं करती थीं लेकिन जब दोनों की बात शुरू हुईं तो फिर दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
पत्रलेखा और राजकुमार करीब 10 साल से रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने खुलकर एक दूसरे को प्यार जताया है। इसके साथ ही राजकुमार ने कहा कि पत्रलेखा से मिलने से पहले उन्होंने उनका एक विज्ञापन देखा था। राजकुमार ने सोचा कि यह कितनी प्यारी लड़की है। इससे तो शादी करनी चाहिए।
राजकुमार राव और पत्रलेखा काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अपने प्यार की कहानी को खुले तौर पर बयां करते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा के फैंस को लंबे वक्त से उनकी शादी का इंतजार है और यह उनके लिए खुशखबरी है कि उनके फेवरेट कपल अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
