Business

काम की बात: अगर राशन डीलर नहीं दे रहा आपको पूरा राशन, तो इन नंबरों पर करें शिकायत, जल्द होगी सुनवाई

काम की बात: अगर राशन डीलर नहीं दे रहा आपको पूरा राशन, तो इन नंबरों पर करें शिकायत, जल्द होगी सुनवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

भारत में एक बड़ी आबादी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन सुविधा का लाभ उठा रही है। भारत के कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली में दी जा रही फ्री राशन सुविधा को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में मार्च तक राशन कार्ड धारकों को चावल, गेहूं, दाल वा चीनी मुफ्त में दिया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा लाभ भारत के अधिकांश गरीब लोगों को पहुंचेगा। वहीं दूसरी तरफ पिछले लंबे समय से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें उपभोक्ताओं को राशन देते वक्त राशन डीलर उनको पूरा राशन नहीं देते या राशन का वितरण करते समय आनाकानी करते हैं। ऐसे में कई लोग परेशान हो जाते हैं और उन विकल्पों की तलाश करते हैं, जिनके जरिए वे राशन डीलर की शिकायत कर सकें। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि आप कैसे और किस तरह अपने भ्रष्ट राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं?

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अपने ऑफिशियल पोर्टल https://nfsa.gov.in/ पर ऐसे कई नंबरों को साझा किया है, जिनकी सहायता से आप राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं। आपकी शिकायत के बाद जल्द ही इस पर सुनवाई होगी और जांच में सच सामने आने पर राशन डीलर पर कार्रवाई की जाएगी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

आप अपने राज्य के आधार पर इन नंबरों को देख सकते हैं –

  • आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977
  • अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
  • असम – 1800-345-3611
  • बिहार- 1800-3456-194
  • छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663
  • गोवा- 1800-233-0022
  • गुजरात- 1800-233-5500
  • हरियाणा – 1800-180-2087

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

  • हिमाचल प्रदेश – 1800-180-8026
  • झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512
  • कर्नाटक– 1800-425-9339
  • केरल– 1800-425-1550
  • मध्यप्रदेश– 181
  • महाराष्ट्र– 1800-22-4950
  • मणिपुर– 1800-345-3821
  • मेघालय– 1800-345-3670
  • मिजोरम– 1860-222-222-789, 1800-345-3891
  • नागालैंड– 1800-345-3704, 1800-345-3705
  • ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760
  • पंजाब – 1800-3006-1313
  • राजस्थान – 1800-180-6127
  • सिक्किम – 1800-345-3236
  • तमिलनाडु – 1800-425-5901
  • तेलंगाना – 1800-4250-0333
  • त्रिपुरा– 1800-345-3665

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : pixabay

  • उत्तरप्रदेश– 1800-180-0150
  • उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188
  • पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505
  • दिल्ली – 1800-110-841
  • जम्मू – 1800-180-7106
  • कश्मीर– 1800-180-7011
  • अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 1800-343-3197
  • चण्डीगढ़ – 1800-180-2068
  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 1800-233-4004
  • लक्षद्वीप – 1800-425-3186
  • पुदुच्चेरी – 1800-425-1082

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Petrol Diesel Price: तीसरे दिन भी नहीं बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये, जानें अपने शहर की कीमतें Petrol Diesel Price: तीसरे दिन भी नहीं बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये, जानें अपने शहर की कीमतें
13
Business

Petrol Diesel Price: तीसरे दिन भी नहीं बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये, जानें अपने शहर की कीमतें

13
videsh

उम्मीद: भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं शेर बहादुर देउबा, पीएम मोदी से सीओपी-26 में कर चुके हैं मुलाकात

To Top
%d bloggers like this: