एजेंसी, सना/दुबई।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 19 Jan 2022 04:21 AM IST
सार
यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद ने बाद में इस घटनाओं को आतंकवादी हमला करार दिया और कहा कि हमलावरों को इसका दंड अवश्य ही मिलेगा।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
उधर, पाकिस्तान के अखबार डॉन ने निवासियों के हवाले से बताया कि यमन की राजधानी सना में एक इमारत में किए गए हवाई हमले में 20 लोगों की मौत हुई है। ये हमले सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने किए। अल हदथ चैनल को अरब गठबंधन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसने हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर ये हमले खतरा देखते हुए किए।
अबू धाबी के नए हवाई अड्डे के विस्तार में एक निर्माण स्थल और एक तेल सुविधा केंद्र पर कल हुए हमले में जबरदस्त आग सेटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से देखी गई।
यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद ने बाद में इस घटनाओं को आतंकवादी हमला करार दिया और कहा कि हमलावरों को इसका दंड अवश्य ही मिलेगा। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस समेत दुनिया के कई नेताओं ने अबू धाबी हवाई अड्डे व औद्योगिक क्षेत्र पर हुए संदिग्ध ड्रोन हमलों की निंदा की है।
भारत ने कहा, मृत भारतीयों के परिवारों को हरसंभव मदद देंगे
यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि अबू धाबी हवाई अड्डे के पास संदिग्ध हूती ड्रोन हमले में मारे गए दो भारतीयों के परिवार को भारत हर संभव सहायता मुहैया कराएगा। सुधीर ने ‘द नेशनल’ अखबार से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार दोनों मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को सहायता देगी। भारतीय दूतावास ने हमले में मारे गए भारतीयों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की है।
दुनियाभर में कठोर निंदा
हमले के बाद विभिन्न देशों में हूती विद्रोहियों के हमलों की निंदा की गई। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बात की। दोनों ने हमलों की निंदा की। उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इस हमलों को कायराना बताया। यूएन ने भी हूती हमलों की निंदा की।