videsh

युद्ध : पूरे यूक्रेन में रातभर बम बरसाता रहा रूस, 22 दिन बाद भी राजधानी पर कब्जा करने में नहीं मिली कामयाबी

सार

यूक्रेन के अधिकतर शहरों और कस्बों पर बमबारी का चौथा सप्ताह शुरू हो चुका है लेकिन कीव समेत देश पर कब्जे का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ख्वाब अब तक अधूरा ही है। इन हमलों से यूक्रेन में भारी तबाही हुई है लेकिन रूस को भी 7 हजार से ज्यादा फौजी गंवाने पड़े हैं… मायकोलीव और कई अन्य शहरों में घुसने की कोशिश कर रही रूसी फौज को खदेड़ा गया है।

ख़बर सुनें

यूक्रेनी सेना के कड़ प्रतिरोध से बौखलाए रूस ने लगभग पूरे देश में रातभर बमबारी और रॉकेट हमले किए। इस बीच, यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने कई कस्बों से रूसी सेना को खदेड़ दिया है। यूक्रनी राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, देश के दर्जनों शहरों और कस्बों पर हमले जारी रहे। 

कीव को रूसी सेना तीन तरफ से घेरे हुए है लेकिन हमलों के 22वें दिन भी राजधानी पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। बृहस्पतिवार को कीव के कालिनिव्का और ब्रोवरी उपनगर हमलों के निशाने पर रहे। इसके अलावा रूसी सेना दक्षिण में यूक्रेन के कब्जे वाले शहर मायकोलाइव में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन के कड़े प्रतिरोध के बीच यूक्रेन पर रूस का आक्रमण सभी मोर्चों पर रुक गया है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हाल के दिनों में रूसी सेनाओं ने जमीन, समुद्र या हवा में न्यूनतम प्रगति की है और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। 

इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, हमलों के दौरान सात हजार से ज्यादा रूसी फौजी मारे गए हैं और 21 हजार से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि रूस ने अपने हताहत फौजियों की कोई संख्या नहीं बताई है।

मेलितोपोल के मेयर को नौ रूसी सैनिकों के बदले छोड़ा गया
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेनी शहर मेलितोपोल के मेयर को उनके नौ कब्जे वाले सैनिकों के बदले मुक्त कर दिया। उप प्रमुख क्यिर्योलो तिमोशेनको ने एक वीडियो संदेश में बताया पांच दिन पहले मेयर इवान फ्योदोरोव का अपहरण किया गया था। एक निगरानी वीडियो में उन्हें सिटी हॉल से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, जो जाहिर तौर पर रूसी सैनिकों से घिरा हुआ है।

खारकीव में 21 की मौत
रूस की सेना ने बृहस्पतिवार को पूर्वी यूक्रेन के शहर खारकीव में गोलाबारी की। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सेना ने खारकीव के बाहरी इलाके में स्थित स्कूल को निशाना बनाया है। घायलों में 10 की हालत गंभीर है। हमले में स्कूल की इमारत पूरी तरह ढह गई। हमलों से बचने के लिए लोग स्कूल में शरण लिए हुए थे।

भारतीय नेताओं को रूसी हमलों के खिलाफ खड़े होने को कर रहे प्रेरित : अमेरिका
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका भारतीय नेताओं के संपर्क में है और उन्हें रूसी हमले के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, हम विभिन्न माध्यमों से भारत के संपर्क में हैं और हमले के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पिछले दो सप्ताह में बाइडन के प्रशासन ने दिखाया है कि वह भारत-रूस रिश्तों व सैन्य एवं सुरक्षा जरूरतों के लिए उसकी मॉस्को पर निर्भरता को देखते हुए भारतीय रुख को समझता है।

अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल जॉन क्रिस्टोफर एक्विलिनो ने पिछले सप्ताह संसद में एक सुनवाई के दौरान कहा था कि भारत-अमेरिका ‘जबरदस्त साझेदार’ हैं और दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध संभवत: शीर्ष बिंदु पर हैं। हिंद-प्रशांत के लिए सहायक रक्षामंत्री एली रैटनर ने भी सदन की सशस्त्र सेवा समिति से कहा था कि हम समझते हैं भारत का रूस के साथ जटिल इतिहास और संबंध है।

रूस के खिलाफ वोट जस्टिस भंडारी का निजी फैसला
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में सभी जज अपनी निजी हैसियत से वोट देते हैं। भारतीय जज जस्टिस दलवीर भंडारी ने आईसीजे में रूस के खिलाफ वोट दिया था, जबकि भारत अब तक संयुक्त राष्ट्र के हर फोरम पर रूस के खिलाफ मतदान से अलग रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक सवाल पर कहा, आईसीजे के जजों के वोट पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। आईसीजे ने बुधवार को रूस को यूक्रेन में आक्रमण रोकने का आदेश दिया था। 15 में से जस्टिस भंडारी समेत 13 जजों ने रूस के खिलाफ मत दिया था।

रूस अपना फोटो-शेयरिंग एप रॉसग्राम लॉन्च करेगा
रूस ने अपने यहां इंस्टाग्राम ब्लॉक किए जाने के बाद खुद का फोटो शेयरिंग ऐप रॉसग्राम तैयार किया है। इसे 28 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्राउडफंडिंग और पेड एक्सेस जैसे फीचर भी होंगे। रूस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वी कोनताकते पर दी गई सूचना के मुताबिक रॉसग्राम की कलर स्कीम और लेआउट इंस्टाग्राम की तरह होगी।

अय्या टी1 नाम का स्मार्टफोन भी बनाएगा रूस
रूस हाल के महीनों में अपने देश की तकनीक विकसित कर रहा है, इसमें सरकारी समूह रोस्टेक ने अय्या टी1 स्मार्टफोन भी विकसित किया है। नवंबर में गजप्रोम ने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक की तरह खुद का एप यप्पी लॉन्च किया था। एजेंसी

रूस फेसबुक को भी ब्लॉक कर चुका है
यूक्रेन हमला होने के बाद से कुछ देशों के फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स रूसी नागरिकों और सेनाओं के खिलाफ हिंसा वाले पोस्ट कर रहे हैं। इसीलिए रूस फेसबुक को ब्लॉक कर चुका है। इसके अलावा ट्विटर तक पहुंच भी सीमित की गई है।

इंस्टाग्राम ने किया ब्लॉक
रूस के संचार नियामक रोसकोम्नाडजोर को सोमवार से इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया गया था, क्योंकि इंस्टाग्राम की पैरेंट मेटा ने पिछले हफ्ते यूक्रेन में सोशल मीडिया यूजर्स को फेसबुक पर रूसी हमलावरों के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाली पोस्ट करने की अनुमति दे दी थी।

बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति को युद्ध अपराधी कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी करार दिया है। रूस ने इस बयान को ‘अक्षम्य कथन’ करार दिया है। बाइडन का बुधवार को दिया गया यह बयान पुतिन के यूक्रेन पर हमले के बाद से किसी अमेरिकी अधिकारी द्वारा दिया गया सबसे कठोर बयान है। इससे पहले बाइडन यूक्रेन में होने वाली क्रूरता को युद्ध अपराध के रूप में दर्ज करने से मना कर चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि इस बारे में अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी जांच अभी जारी है।

बेबस और दरबदर
रूसी हमलों के कारण घर से भागकर मैरियूपोल के एक भूमिगत बंकर में शरण लिए यूक्रेनी। शहर में ढाई लाख से ज्यादा लोगों को बिना बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के ही रहना पड़ रहा है।

विस्तार

यूक्रेनी सेना के कड़ प्रतिरोध से बौखलाए रूस ने लगभग पूरे देश में रातभर बमबारी और रॉकेट हमले किए। इस बीच, यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने कई कस्बों से रूसी सेना को खदेड़ दिया है। यूक्रनी राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, देश के दर्जनों शहरों और कस्बों पर हमले जारी रहे। 

कीव को रूसी सेना तीन तरफ से घेरे हुए है लेकिन हमलों के 22वें दिन भी राजधानी पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। बृहस्पतिवार को कीव के कालिनिव्का और ब्रोवरी उपनगर हमलों के निशाने पर रहे। इसके अलावा रूसी सेना दक्षिण में यूक्रेन के कब्जे वाले शहर मायकोलाइव में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन के कड़े प्रतिरोध के बीच यूक्रेन पर रूस का आक्रमण सभी मोर्चों पर रुक गया है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हाल के दिनों में रूसी सेनाओं ने जमीन, समुद्र या हवा में न्यूनतम प्रगति की है और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। 

इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, हमलों के दौरान सात हजार से ज्यादा रूसी फौजी मारे गए हैं और 21 हजार से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि रूस ने अपने हताहत फौजियों की कोई संख्या नहीं बताई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: