बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 25 Mar 2022 11:37 AM IST
सार
Employment Rise By 22% In 7 Year’s Since 2014: राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के कार्यकाल में रोजगार के मोर्चे पर अच्छे आंकड़े सामने आए हैं। वित्त वर्ष 2013-14 के बाद से अब तक रोजगार में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
नौ क्षेत्रों में दर्ज की गई बढ़ोतरी
राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यादव ने कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में पिछले सात वर्षों में रोजगार में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि क्षेत्र के अलावा, परिवहन, शिक्षा, आतिथ्य, व्यापार जैसे अन्य नौ क्षेत्रों में रोजगार में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, स्नातक स्तर की नौकरी चाहने वालों के बीच बेरोजगारी कम हुई है। रोगजार वृद्धि की दिशा में संचालित सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों से रोजगार के अवसर पैदा होने में मदद मिली है।
ई-श्रम पोर्टल बना मददगार
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले महज छह महीनों के दौरान ही असंगठित क्षेत्र के 27 करोड़ कामगारों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। बता दें कि 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी असंगठित श्रमिक इस पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है। सभी पंजीकृत कर्मचारी प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और कई अन्य लाभों के माध्यम से एक वर्ष के लिए दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मुफ्त पाने के हकदार हैं।