स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 16 Apr 2022 09:26 PM IST
सार
प्रयागराज के मंडा थानान्तर्गत रहने वालीं काजल ने दस अप्रैल को प्रयागराज के सिविल लाइंस से शुरुआत की थी और 15 अप्रैल को अपनी दौड़ पूरी की। काजल ने पिछले वर्ष इंदिरा मैराथन में भी हिस्सा लिया था, लेकिन न तो उनके स्कूल और न ही जिला प्रशासन ने उनके प्रयासों को सराहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काजल बिंद।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस साल की काजल ने प्रयागराज से लखनऊ तक 200 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अपनी अनूठे स्टेमिना और क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस होनहार जूनियर एथलीट की प्रतिभा से प्रभावित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने काजल को शुभकामनाओं के साथ-साथ एथलेटिक्स शूज, ट्रैक सूट और किट प्रदान की है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिल सके और एथलीट बनकर देश का नाम रोशन करने का सपना पूरा हो सके।
प्रयागराज के मंडा थानान्तर्गत रहने वालीं काजल ने दस अप्रैल को प्रयागराज के सिविल लाइंस से शुरुआत की थी और 15 अप्रैल को अपनी दौड़ पूरी की। काजल ने पिछले वर्ष इंदिरा मैराथन में भी हिस्सा लिया था, लेकिन न तो उनके स्कूल और न ही जिला प्रशासन ने उनके प्रयासों को सराहा। मैराथन में हिस्सा लेने के बाद काजल ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।
लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास स्पोर्ट्स अकादमी ने भी काजल को सम्मानित किया है और उन्हें पूरे कॅरिअर के दौरान स्पोर्ट्स किट और शूज देने का वादा किया है। मीडिया रिपोर्टों काजल की दो और बहनें हैं। काजल सबसे छोटी है। उनके पिता नीरज बिंद रेलवे में प्वाइंट्समैन के पद पर कार्यरत हैं।