Desh

महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमण के 46197 नए मामले आए सामने, 37 मरीजों की मौत, 125 नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,197 नए मामले सामने आए जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के 125 नए मामले शामिल हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 37 मरीजों की मौत हो गई जबकि 52,000 से अधिक मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दैनिक मामलों में थोड़ी तेजी
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में में थोड़ी तेजी देखी गई है। एक दिन पहले की तुलना 2,500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बुधवार को 43,697 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ताजा मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 73,71,757 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,971 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 52,025 मरीजों को छुट्टी दी गई है, जिससे ठीक होने वाले मामलों की संख्या 69,67,432 हो गई है। राज्य में अब 2,58,569 सक्रिय मामले हैं।विभाग ने कहा कि वर्तमान में 24,21,501 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और 3,391 अन्य मरीज संस्थागत पृथक-वास में हैं।

ओमिक्रॉन वैरिएंट के 125 नए मामले सामने आए
ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुरुवार को राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 125 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 87 की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने और 38 की रिपोर्ट नेशनल केमिकल लेबोरेटरी (जहां स्वैब सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी) ने दी है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के 125 नए मामले पुणे नगर निगम (पीएमसी) क्षेत्रों में सामने आए हैं।

इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 2,199 हो गई है, जिनमें से 1,144 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि  पिछले 24 घंटे में 2,13,534 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसके बाद अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 7,27,45,348 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पुणे (7,252) और उसके बाद मुंबई (5,708) में दर्ज किए। आठ प्रशासनिक सर्किलों में से, पुणे में 16,382, इसके बाद मुंबई (12,054), नागपुर (6,076), नासिक (4,955), कोल्हापुर (1,812), लातूर (1,795), औरंगाबाद (1,590) और अकोला (1,533) में कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। एक प्रशासनिक सर्कल कई जिलों का एक समूह होता है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से 37 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 27 मुंबई क्षेत्र में, पांच पुणे में, चार नासिक में और एक लातूर में हुई मौत शामिल है।
महाराष्ट्र के कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं:- ताजा मामले 46,197; कुल मामले 73,71,757; कुल मृत्यु 1,41,971; अब तक ठीक हुए लोग 69,67,432; सक्रिय मामले 2,58,569; कुल परीक्षण 7,27,45,348।

मुंबई में कोरोना वायरस के 5708 नए मामले आए
मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,708 नए मामले आए जो एक दिन पहले की तुलना में 324 कम है। 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 15,440 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बुलेटिन जारी कर दी। बीएमसी ने बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में कोविड-19 के संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 10,23,707 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 16,500 हो गई है।

महानगर में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के मामलों में कमी आई और दो दिनों के अंतराल के बाद यह आंकड़ा 6,000 से नीचे आया है। मुंबई में बुधवार की तुलना में नए मामलों की संख्या में 324 की कमी आई है, लेकिन रोजाना मृतक दर स्थिर बनी रही। बुधवार को महानगर में कोविड-19 के 6,032 नए मामले आए थे और संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: