Desh

महाराष्ट्र की सियासत: पुणे में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, राज ठाकरे मौजूद, राउत ने साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुम्बई
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 16 Apr 2022 08:29 PM IST

सार

पुणे में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है। इस पाठ में राज ठाकरे भी मौजूद रहे। वहीं, हिंदुत्व की वकालत करते हुए शिवसेना ने शनिवार शाम मुंबई के दादर में हनुमान जयंती के अवसर पर ‘हनुमान चालीसा’ के पाठ का आयोजन किया है।

ख़बर सुनें

कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के बाद  शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि परिणाम दिखाता है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के पाठ से काम नहीं चला है। इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्हें ‘नया हिंदू ओवैसी’ और उनकी पार्टी को ‘नया हिंदुत्व एमआईएम’ कहा। इस बीच, पुणे में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है। इस पाठ में राज ठाकरे भी मौजूद रहे। वहीं, हिंदुत्व की वकालत करते हुए शिवसेना ने शनिवार शाम मुंबई के दादर में हनुमान जयंती के अवसर पर ‘हनुमान चालीसा’ के पाठ का आयोजन किया है।

राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और विपक्षी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोल्हापुर में चुनाव अभियान अपने चरम पर था, तभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि कोल्हापुर के लोगों ने उन्हें जवाब दिया है।  राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने का दावा करते हैं, वे इसके पहले दो श्लोक भी दिल से नहीं कह सकते हैं। वे राष्ट्रगान और वंदे मातरम भी नहीं पढ़ सकते हैं। 

भाजपा पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि लाउडस्पीकर के मुद्दे के पीछे कौन था। शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि कुछ महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद हिजाब का मुद्दा खत्म हो गया था और अब लाउडस्पीकर जैसे नए मुद्दे सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव हों वहां दंगे करना और चुनाव जीतना अब भाजपा की रणनीति है।

 राउत ने आरोप लगाया कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सहयोग से भाजपा द्वारा एमवीए सरकार को गिराने के लिए सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के प्रयास का हिस्सा है।

राज ठाकरे को बताया ‘नया-हिंदू ओवैसी’ 
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा निराश है क्योंकि उसके प्रयास विफल रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा एक ‘नई-हिंदुत्व एआईएमआईएम’ और ‘नया-हिंदू ओवैसी’ से यह काम करवा रही है। उनकी मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर बांटने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना है। उन्होंने इसके लिए एक अनुबंध दिया है।
 
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी दो रैलियों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो इन धार्मिक स्थलों के सामने हनुमान चालीसा जोर-जोर से बजायी जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार को 3 मई से पहले उनकी मांग पर कार्रवाई करने का ‘अल्टीमेटम’ भी दिया था। भाजपा ने उनकी मांग को लेकर उनका समर्थन किया था।

कालाराम मंदिर में की पूजा
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने सुबह नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस बीच, राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि कोल्हापुर के लोगों ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

विस्तार

कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के बाद  शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि परिणाम दिखाता है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के पाठ से काम नहीं चला है। इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्हें ‘नया हिंदू ओवैसी’ और उनकी पार्टी को ‘नया हिंदुत्व एमआईएम’ कहा। इस बीच, पुणे में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है। इस पाठ में राज ठाकरे भी मौजूद रहे। वहीं, हिंदुत्व की वकालत करते हुए शिवसेना ने शनिवार शाम मुंबई के दादर में हनुमान जयंती के अवसर पर ‘हनुमान चालीसा’ के पाठ का आयोजन किया है।

राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और विपक्षी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोल्हापुर में चुनाव अभियान अपने चरम पर था, तभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि कोल्हापुर के लोगों ने उन्हें जवाब दिया है।  राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने का दावा करते हैं, वे इसके पहले दो श्लोक भी दिल से नहीं कह सकते हैं। वे राष्ट्रगान और वंदे मातरम भी नहीं पढ़ सकते हैं। 

भाजपा पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि लाउडस्पीकर के मुद्दे के पीछे कौन था। शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि कुछ महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद हिजाब का मुद्दा खत्म हो गया था और अब लाउडस्पीकर जैसे नए मुद्दे सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव हों वहां दंगे करना और चुनाव जीतना अब भाजपा की रणनीति है।

 राउत ने आरोप लगाया कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सहयोग से भाजपा द्वारा एमवीए सरकार को गिराने के लिए सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के प्रयास का हिस्सा है।

राज ठाकरे को बताया ‘नया-हिंदू ओवैसी’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा निराश है क्योंकि उसके प्रयास विफल रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा एक ‘नई-हिंदुत्व एआईएमआईएम’ और ‘नया-हिंदू ओवैसी’ से यह काम करवा रही है। उनकी मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर बांटने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना है। उन्होंने इसके लिए एक अनुबंध दिया है।

 

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी दो रैलियों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो इन धार्मिक स्थलों के सामने हनुमान चालीसा जोर-जोर से बजायी जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार को 3 मई से पहले उनकी मांग पर कार्रवाई करने का ‘अल्टीमेटम’ भी दिया था। भाजपा ने उनकी मांग को लेकर उनका समर्थन किया था।

कालाराम मंदिर में की पूजा

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने सुबह नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस बीच, राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि कोल्हापुर के लोगों ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
videsh

नया अध्ययन : कैंसर के दूसरे अंगों में फैलने से हो रही 90 प्रतिशत मरीजों की मौत, अमेरिकी वैज्ञानिकों का खुलासा

10
Desh

मायावती के M प्लान से अखिलेश की परेशानी बढ़ी, सपा से उठ रहा मुसलमानों का भरोसा!

9
Entertainment

Ranbir Alia Wedding: इस वजह से कपूर परिवार की परंपरा नहीं निभा पाईं आलिया भट्ट, हॉलीवुड से है कनेक्शन

To Top
%d bloggers like this: