न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 21 Dec 2021 12:19 PM IST
सार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिंचिंग को लेकर किए गए ट्वीट पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है। मालवीय ने राजीव गांधी को लिंचिंग का जनक बताया।
ख़बर सुनें
विस्तार
Meet Rajiv Gandhi, father of mob lynching, justifying blood curdling genocide of Sikhs. Congress took to streets, raised slogans like ‘khoon ka badla khoon se lenge’, raped women, wrapped burning tyres around necks of Sikh men while dogs gorged on charred bodies dumped in drains. https://t.co/LFAoAgIGVl pic.twitter.com/ntNovHNF3W
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 21, 2021
वहीं एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता व पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर दंगे की सूची जारी कर दी। उन्होंने अहमदाबाद (1969), जलगांव (1970), मुरादाबाद (1980), नेल्ली (1983), भिवंडी (1984), दिल्ली (1984), अहमदाबाद (1985), भागलपुर (1989), हैदराबाद (1990), कानपुर (1992), मुंबई (1993) हिंसा का जिक्र करते हुए लिखा कि यह तो बस एक छोटी सी सूची है जिसमें नेहरू-गांधी परिवार की निगरानी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
Ahemdabad (1969), Jalgaon (1970), Moradabad (1980), Nellie (1983), Bhiwandi (1984), Delhi (1984), Ahemdabad (1985), Bhagalpur (1989), Hyderabad (1990), Kanpur (1992), Mumbai (1993)…
This is just a small list in which more than 100 people died under Nehru-Gandhi parivar’s watch. https://t.co/LFAoAgIGVl
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 21, 2021
पंजाब में मॉब लिंचिंग में दो लोगों की हत्या
पंजाब में सोमवार को धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के आरोप में दूसरी हत्या का मामला सामने आया था। कपूरथला में लोगों की भीड़ ने निशान साहिब की बेअदबी का आरोप लगाते हुए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना तब हुई जब पुलिस आरोपी को हिरासत में थाने ले जा रही थी। वहीं इससे पहले शनिवार शाम को अमृतसर में बेअदबी के आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
