वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 17 Jan 2022 10:18 PM IST
सार
भारत विरोधी अभियान चलाने वाले खलिस्तानी तत्वों के खिलाफ ब्रिटिश सिख समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है। ब्रिटेन के सिखों ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत की वर्तमान सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और भारत की गलत तस्वीर पेश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई है।
ब्रिटेन में सिख समुदाय ने खलिस्तानियों की ओर से चलाए जा रहे भारत विरोधी अभियान के खिलाफ कदम उठाने की शुरुआत कर दी है। खलिस्तान समर्थकों ने पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन में कई विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए हैं। रविवार को पार्क एवेन्यू में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख समुदाय के नेता एकत्र हुए।
नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की ओर से सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद जताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और गलतफहमियों की खाई को पाटने में मदद करने की बात भी कही। सिख नेताओं ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने के लिए भी पीएम मोदी की सराहना की।
समुदाय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिख नेताओं और गुरुद्वारा समिति का पदाधिकारियों ने उन लोगों को चुनौती दी जो भारत और इसकी वर्तमान सरकार के बारे में तथ्यात्मक रूप से गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। समुदायक की ओर से प्रस्ताव पारित करने कोअहम कदम माना जा रहा है।
गुरु गोबिंद सिंह की 365वीं जंयती पर पीएम मोदी ने किया था बड़ा एलान
बता दें कि सिख धर्म के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की 365वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा था कि 2022 से 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि यह गुरु गोबिंद सिंह के बेटों की बहादुरी और शहादत के प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी।
विस्तार
ब्रिटेन में सिख समुदाय ने खलिस्तानियों की ओर से चलाए जा रहे भारत विरोधी अभियान के खिलाफ कदम उठाने की शुरुआत कर दी है। खलिस्तान समर्थकों ने पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन में कई विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए हैं। रविवार को पार्क एवेन्यू में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख समुदाय के नेता एकत्र हुए।
नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की ओर से सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद जताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और गलतफहमियों की खाई को पाटने में मदद करने की बात भी कही। सिख नेताओं ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने के लिए भी पीएम मोदी की सराहना की।
समुदाय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिख नेताओं और गुरुद्वारा समिति का पदाधिकारियों ने उन लोगों को चुनौती दी जो भारत और इसकी वर्तमान सरकार के बारे में तथ्यात्मक रूप से गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। समुदायक की ओर से प्रस्ताव पारित करने कोअहम कदम माना जा रहा है।
गुरु गोबिंद सिंह की 365वीं जंयती पर पीएम मोदी ने किया था बड़ा एलान
बता दें कि सिख धर्म के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की 365वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा था कि 2022 से 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि यह गुरु गोबिंद सिंह के बेटों की बहादुरी और शहादत के प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
anti india forces, britain, british sikh, khalistan, Pm narendra modi, sikh, uk, World Hindi News, World News in Hindi, खलिस्तान, पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिटिश सिख समुदाय, ब्रिटेन, भारत विरोधी तत्व, सिख