Tech

फायदे की बात: एक दिसंबर से जियो के प्लान होंगे महंगे, पहले रिचार्ज कराकर बचा सकते हैं 480 रुपये

Jio plan price
– फोटो : amarujala

रिलायंस जियो ने भी अपने प्री-पेड प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जियो के प्लान 1 दिसंबर से महंगे हो रहे हैं। जियो ने करीब 20 फीसदी का इजाफा किया है जिसके बाद जियो के प्री-पेड प्लान की शुरुआती कीमत 91 रुपये हो गई है जो कि पहले 75 रुपये थी। यदि आप 1 दिसंबर से पहले रिचार्ज करा लेते हैं तो फायदे में रहेंगे। जैसे ही आपका मौजूदा प्लान खत्म होगा, वैसे ही नया प्लान शुरू हो जाएगा और आपके पैसे भी बच जाएंगे। एक साथ आप कई सारे रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जियो के कुछ बेस्ट प्लान के बारे में जानते हैं।

jio 129
– फोटो : amar ujala

129 रुपये का प्लान

जियो का 129 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर से 155 रुपये का हो जाएगा। इसमें कुल 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 मैसेज मिलेंगे। यह प्लान कंपनी का 28 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान को आप 1 दिसंबर से पहले कई बार रिचार्ज कराकर पैसे बचा सकते हैंं।

Jio 199
– फोटो : jio

199 रुपये का प्लान

यह रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ आने वाला जियो का सबसे सस्ता 28 दिनों वाला प्री-पेड प्लान है। जियो के 199 रुपये वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 239 रुपये हो जाएगी। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज की सुविधा है। यदि 1 तारीख से पहले आप रिचार्ज कराते हैं तो प्रत्येक रिचार्ज पर आप 40 रुपये की बचत कर सकते हैं।

Jio 399
– फोटो : jio

399 रुपये वाला प्लान

यह कंपनी का 56 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है, लेकिन 1 दिसंबर इसके लिए आपको 479 रुपये चुकाने होंगे। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेंगे। 1 तारीख से पहले रिचार्ज कराकर आप 80 रुपये की बचत कर सकते हैं जो कि एक बड़ी राशि है।

jio 329 plan
– फोटो : jio.com

329 रुपये का प्लान

जियो का 329 रुपये का प्लान उनके लिए किसी तोफहे से कम नहीं है। 84 दिनों वाला प्लान अब 395 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान पर आपको 66 रुपये की बचत हो सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: