videsh

परमाणु समझौता : ईरान एटमी वार्ता पर ब्लैकमेल के खिलाफ फ्रांस ने रूस को चेताया, पढ़ें कुछ प्रमुख खबरें

ख़बर सुनें

फ्रांस ने रूस को ईरान और वैश्विक ताकतों के बीच परमाणु समझौता पुनर्जीवित करने की कोशिशों पर ब्लैकमेलिंग का सहारा नहीं लेने की चेतावनी दी। यह चेतावनी उस वक्त जारी की गई जब रूस ने गारंटी मांगी कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लेकर लगाए गए प्रतिबंध उसके तेहरान से कारोबार को प्रभावित नहीं करेंगे।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा कि हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से रूसी मांग के स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह वार्ता मॉस्को पर लगाए गए प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। बता दें, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि रूस एक लिखित अमेरिकी गारंटी चाहता है कि उसके यूक्रेन पर हमले के बाद से लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों से ईरान के साथ मॉस्को का व्यापार, निवेश और सैन्य-तकनीकी सहयोग बाधित नहीं होगा। 

इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी ने रविवार देर रात संवाददाताओं से कहा कि राजनयिक हर मुद्दे को उसके गुण-दोष के आधार पर देखते हैं, न कि उसे उलझाते हुए। फ्रांसीसी अधिकारी ने कहा, यह वास्तव में सिर्फ ब्लैकमेलिंग है और कूटनीति कतई नहीं।

स्वास्थ्य क्षेत्र मं भारत-अमेरिका के बीच अपार संभावनाएं : संधू
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर काबू पाने में दोनों देशों के बीच सहयोग ने अहम भूमिका निभाई है। संधू ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक द्विपक्षीय सहयोग और भविष्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों से निपटने की तैयारी के लिए अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने ‘द ह्यूस्टन क्रॉनिकल’ अखबार में छपे संपादकीय में कहा कि दो जीवंत लोकतंत्रों भारत और अमेरिका ने महामारी पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई है। अमेरिकी संस्थान और भारत की टीका कंपनियां किफायती टीके बनाने के लिए निकटता से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा, महामारी से निपटने और भविष्य के जन स्वास्थ्य खतरों से निपटने की तैयारी के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रफीक तरार का 92 साल की उम्र में निधन
पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश और 1997 से 2001 तक राष्ट्रपति रहे रफीक तरार का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को लाहौर में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। तरार के पोते आजम तरार ने ट्विटर पर अपने दादा के निधन की घोषणा की। मौजूदा राष्ट्रपति आरिफ अली, पीएम इमरान खान व अन्य प्रमुख सांसदों ने इस पर शोक जताया है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने 1997 के राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन करने के बाद तरार को पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुना गया था। तरार नवाज शरीफ के करीबी दोस्त थे, जो 1997 में संसद के लिए चुने गए थे। पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने 1999 में एक रक्तहीन तख्तापलट में शरीफ को अपदस्थ किया और बाद में तरार को भी पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर खुद उनके उत्तराधिकारी बने।

श्रीलंका में चर्चित भारतीय हाथी की मृत्यु पर शोक
एशिया में सबसे विशाल माने जाने वाले 69 वर्षीय चर्चित भारतीय हाथी ‘नादुंगमुवे’ की सोमवार को मृत्यु हो जाने पर श्रीलंका में शोक है। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने निर्देश दिया है कि हाथी के शव को भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाए और इसे राष्ट्रीय संपत्ति के तौर पर नामित किया जाए। नादुंगमुवे का जन्म भारत के मैसूर में हुआ था।

यह हाथी लगातार 11 वर्षों से हर साल अगस्त में कैंडी में प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के वार्षिक उत्सव में भगवान बुद्ध के दांत के अवशेष के मुख्य बक्से को ले जाता था। हाथी की मृत्यु देश के गंपाहा जिले में हुई। स्थानीय लोककथा के अनुसार मैसूर के महाराज ने अपने एक रिश्तेदार का लंबी बीमारी का इलाज करने के लिए यहां पास में एक स्थानीय भिक्षु को उपहार में हाथी के दो बच्चे दिए थे और वह उन्हीं में से एक था।

ब्रिटिश कोर्ट से माल्या को राहत लंदन के घर पर बना रहेगा कब्जा
भारत में करोड़ों के बैंक घोटाले मामले में भगोड़ा घोषित शराब कारोबारी विजय माल्या के परिवार को ब्रिटिश कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। माल्या का परिवार अपने लंदन स्थित आलीशान घर पर कब्जा बरकरार रख सकता है। कोर्ट ने कहा, पारिवारिक ट्रस्ट द्वारा कर्ज का दोबारा वित्तपोषण करना माल्या के खिलाफ दुनियाभर के जब्ती आदेश (डब्ल्यूएफओ) का उल्लंघन नहीं होगा।

सीरिया : इस्राइली हवाई हमले में दो आम नागरिक मरे
इस्राइल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उसकी राजधानी दमिश्क के पास सोमवार को कई मिसाइलें दागीं। इसमें दो आम नागरिकों की मौत हो गई। सीरियाई सैन्य ठिकानों को भी भारी क्षति हुई। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा, पड़ोसी लेबनान के ऊपर से उड़ान भरने वाले इस्राइली युद्धक विमानों ने सीरिया की ओर मिसाइलें दागीं। सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइलें मार गिराईं। इस्राइल ने इस हमले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। उस पर पिछले दशक में गृहयुद्ध के दौरान सरकार के नियंत्रण वाले कई इलाकों पर हमले के आरोप हैं।

फ्रांस ने रूस को ईरान और वैश्विक ताकतों के बीच परमाणु समझौता पुनर्जीवित करने की कोशिशों पर ब्लैकमेलिंग का सहारा नहीं लेने की चेतावनी दी। यह चेतावनी उस वक्त जारी की गई जब रूस ने गारंटी मांगी कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लेकर लगाए गए प्रतिबंध उसके तेहरान से कारोबार को प्रभावित नहीं करेंगे।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा कि हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से रूसी मांग के स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह वार्ता मॉस्को पर लगाए गए प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। बता दें, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि रूस एक लिखित अमेरिकी गारंटी चाहता है कि उसके यूक्रेन पर हमले के बाद से लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों से ईरान के साथ मॉस्को का व्यापार, निवेश और सैन्य-तकनीकी सहयोग बाधित नहीं होगा। 

इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी ने रविवार देर रात संवाददाताओं से कहा कि राजनयिक हर मुद्दे को उसके गुण-दोष के आधार पर देखते हैं, न कि उसे उलझाते हुए। फ्रांसीसी अधिकारी ने कहा, यह वास्तव में सिर्फ ब्लैकमेलिंग है और कूटनीति कतई नहीं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: