videsh

कोरोना का तीसरा साल शुरू: अब तक 60 लाख लोगों ने गंवाई जान, पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर सबसे ज्यादा, टीकाकरण कम

एजेंसी, बैंकॉक।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 08 Mar 2022 03:03 AM IST

सार

महामारी से करीब दो साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं और वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है। हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख की आबादी की महीने में तीन बार जांच की जा रही है।पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर अधिक है और इन्हीं स्थानों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 10 लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं।

ख़बर सुनें

कोविड-19 महामारी का तीसरा साल शुरू हो गया है और वायरस का संक्रमण अब तक आधिकारिक रूप से 60.22 लाख लोगों की जान ले चुका है। इससे पता चलता है कि महामारी की समाप्ति अभी दूर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले दो वर्षों में इस महामारी से 44.69 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चलते पूरी दुनिया में यात्रा और कारोबार ठप्प हो गए जो अब बहाल होने की स्थिति में आ रहे हैं।

महामारी से करीब दो साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं और वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है। हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख की आबादी की महीने में तीन बार जांच की जा रही है और यह स्वायत्त क्षेत्र चीन की ‘कोविड बिल्कुल नहीं’ की नीति की जरूरत महसूस कर रहा है।

पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर अधिक है और इन्हीं स्थानों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 10 लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं। यहां टीकाकरण की दर भी कम है। समृद्धि व टीके की उपलब्धता के बावजूद अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ में अनुसंधान नीति के पूर्व निदेशक पांग ने कहा, यह बीमारी उन्हें ज्यादा प्रभावित कर रही है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

चीन में संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज
चीन में कोविड से निपटने के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ (कतई बर्दाश्त न करने) के कठोर रुख के बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। यहां सोमवार को पिछले 24 घंटे में 214 नए मामले आए। इससे पता चलता है कि देश में संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। वुहान में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। चीन में बीते 24 घंटे में 54 मामले जिलिन प्रांत में और 46 मामले पूर्वी शादोंडोंग प्रांत में आए। इनमें सर्वाधिक 69 मामले दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में आए जिसकी सीमा हांगकांग से लगती है। 

पहली बार हिरण में मिला ओमिक्रॉन स्वरूप
एक शोध के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले सफेद पूंछ वाले हिरण सक्रिय रूप से सॉर्स-कोव-2 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होते हैं। यह वायरस कोविड-19 के सबसे खतरनाक स्वरूपों में से एक रहा है।हाल ही में प्रिप्रिंट रिपोजिटरी बॉयोरेक्सिव पर पोस्ट पीयर-रिव्यू के अध्ययन में ऑमिक्रॉन संक्रमित हिरणों में से एक में सॉर्स-कोव-2 के प्रति एंटीबॉडी को बेअसर करने का भी पता चला है। शोधकर्र्ता वेंडेग्रिफ्ट ने कहा, हमारी खोज से पता चलता है कि इनमें से कुछ जानवरों के भीतर यह वायरस मौजूद रहा है। यह खोज किसी जीवित प्रजाति में सॉर्स-कोव-2 वायरस का पहला प्रत्यक्ष प्रमाण है।

महामारी के डर से हर दिन हजारों लोग छोड़ रहे हांगकांग
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हांगकांग में हर दिन हजारों निवासी अपने घर छोड़ रहे हैं क्योंकि यह शहर कोविड-19 की सबसे खराब लहर से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक देश में संक्रमण की पांचवीं लहर के चलते करीब 90 फीसदी लोगों की मृत्यु हो गई है। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अधिकांश मौतें बिना टीकाकरण वाले रोगियों की हुई हैं। वॉइस ऑफ अमेरिका ने बाया कि हांगकांग के निवासी बहुत तेजी से पलायन कर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यहां जारी सख्त प्रतिबंध भी हैं।

विस्तार

कोविड-19 महामारी का तीसरा साल शुरू हो गया है और वायरस का संक्रमण अब तक आधिकारिक रूप से 60.22 लाख लोगों की जान ले चुका है। इससे पता चलता है कि महामारी की समाप्ति अभी दूर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले दो वर्षों में इस महामारी से 44.69 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चलते पूरी दुनिया में यात्रा और कारोबार ठप्प हो गए जो अब बहाल होने की स्थिति में आ रहे हैं।

महामारी से करीब दो साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं और वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है। हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख की आबादी की महीने में तीन बार जांच की जा रही है और यह स्वायत्त क्षेत्र चीन की ‘कोविड बिल्कुल नहीं’ की नीति की जरूरत महसूस कर रहा है।

पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर अधिक है और इन्हीं स्थानों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 10 लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं। यहां टीकाकरण की दर भी कम है। समृद्धि व टीके की उपलब्धता के बावजूद अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ में अनुसंधान नीति के पूर्व निदेशक पांग ने कहा, यह बीमारी उन्हें ज्यादा प्रभावित कर रही है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

चीन में संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज

चीन में कोविड से निपटने के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ (कतई बर्दाश्त न करने) के कठोर रुख के बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। यहां सोमवार को पिछले 24 घंटे में 214 नए मामले आए। इससे पता चलता है कि देश में संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। वुहान में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। चीन में बीते 24 घंटे में 54 मामले जिलिन प्रांत में और 46 मामले पूर्वी शादोंडोंग प्रांत में आए। इनमें सर्वाधिक 69 मामले दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में आए जिसकी सीमा हांगकांग से लगती है। 

पहली बार हिरण में मिला ओमिक्रॉन स्वरूप

एक शोध के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले सफेद पूंछ वाले हिरण सक्रिय रूप से सॉर्स-कोव-2 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होते हैं। यह वायरस कोविड-19 के सबसे खतरनाक स्वरूपों में से एक रहा है।हाल ही में प्रिप्रिंट रिपोजिटरी बॉयोरेक्सिव पर पोस्ट पीयर-रिव्यू के अध्ययन में ऑमिक्रॉन संक्रमित हिरणों में से एक में सॉर्स-कोव-2 के प्रति एंटीबॉडी को बेअसर करने का भी पता चला है। शोधकर्र्ता वेंडेग्रिफ्ट ने कहा, हमारी खोज से पता चलता है कि इनमें से कुछ जानवरों के भीतर यह वायरस मौजूद रहा है। यह खोज किसी जीवित प्रजाति में सॉर्स-कोव-2 वायरस का पहला प्रत्यक्ष प्रमाण है।

महामारी के डर से हर दिन हजारों लोग छोड़ रहे हांगकांग

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हांगकांग में हर दिन हजारों निवासी अपने घर छोड़ रहे हैं क्योंकि यह शहर कोविड-19 की सबसे खराब लहर से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक देश में संक्रमण की पांचवीं लहर के चलते करीब 90 फीसदी लोगों की मृत्यु हो गई है। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अधिकांश मौतें बिना टीकाकरण वाले रोगियों की हुई हैं। वॉइस ऑफ अमेरिका ने बाया कि हांगकांग के निवासी बहुत तेजी से पलायन कर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यहां जारी सख्त प्रतिबंध भी हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: