Desh

पढ़ें 28 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

03:54 AM, 28-Dec-2021

UP Election 2022: ब्राह्मणों को साधने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में समिति गठित

रविवार को केंद्रीय मंत्री व भाजपा के यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ समिति के कामकाज का खाका तैयार किया । बैठक में शिवप्रताप शुक्ला, महेश शर्मा, बृजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, आनं स्वरूप संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत दर्जनभर नेता मौजूद थे।

  और पढ़ें

03:36 AM, 28-Dec-2021

अमेरिका-रूस वार्ता : रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा- नए साल की छुट्टियों के बाद अमेरिका से होगी वार्ता

US-Russia talks: Russian Foreign Minister Sergei Lavrov says talks will be held with America after New Years holidays

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि नाटो के यूक्रेन तक विस्तार पर रोक लगाने को लेकर पश्चिमी देशों से गारंटी की मांग पर अमेरिका के साथ उनके देश की वार्ता नए साल की दस दिनों की छुट्टियों के बाद करेंगे। और पढ़ें

03:33 AM, 28-Dec-2021

सीरिया से छीने इलाके में यहूदी आबादी बढ़ाएगा इस्राइल

Israel will increase the Jewish population in the territory taken from Syria

इस्राइल ने गोलान की पहाड़ियों पर यहूदी निवासियों की आबादी दोगुना करने की योजना बनाई है। जिसके तहत  उसने कई करोड़ डॉलर की राशि को मंजूरी दी है।  और पढ़ें

03:19 AM, 28-Dec-2021

ठगी: पुणे पुलिस ने सारस्वत बैंक के अध्यक्ष और एमडी पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप, 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Pune Police accuses Saraswat Bank chairman of forgery case registered against seven others

सारस्वत बैंक के अध्यक्ष और सात अन्य लोगों पर पुणे पुलिस ठगी के तहत मामला दर्ज किया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी लोन अकाउंट बनाकर करोड़ों की हेराफेरी की।  और पढ़ें

03:18 AM, 28-Dec-2021

सियासत: भाजपा महासचिव बीएल संतोष का दावा- बंगाल में जब तक ममता बनर्जी की हार नहीं होगी, तब तक जारी रहेगी लड़ाई

bjp will not give up till Mamata Banerjee is defeated in west Bengal

भाजपा नेता बी एल संतोष ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक बंगाल में ममता बनर्जी की हार नहीं होगी तब तक पार्टी हार नहीं मानेगी। भाजपा तब तक नहीं रुकेगी जब तक कि राज्य में टीएमसी को राजनीतिक रूप से हार नहीं मिलती।  और पढ़ें

03:06 AM, 28-Dec-2021

म्यांमार: अदालत ने सू की के खिलाफ दो आरोपों में 10 जनवरी तक फैसला टाला

Myanmar Court Postpones Verdicts in 2nd Case Against Aung San Suu Kyi

मामले की जानकारी रखने वाले एक विधि अधिकारी ने बताया कि ये मामले देश में सेना के एक फरवरी को सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद से 76 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता के खिलाफ राजधानी नेपीता की अदालत में दर्ज कई मामलों में से एक है। और पढ़ें

03:03 AM, 28-Dec-2021

Shocking: ओलंपिक की तैयारियों में जुटे नामी खिलाडिय़ों को देना है सात करोड़ 13 हजार रुपये का हिसाब-किताब, 2018 से 2021 तक का है हिसाब

Shocking: 7 crore 13 thousand rupees have to be given to the famous players engaged in the preparations for the Olympics, the account is from 2018 to 2021

टॉप्स से मदद पाने के बाद खिलाडिय़ों की ओर से हिसाब नहीं देने की आदत पुरानी है। खिलाडिय़ों पर सात करोड़ का हिसाब 2018 से 30 सितंबर 2021 तक बनता है। और पढ़ें

02:57 AM, 28-Dec-2021

निधन : आधुनिक युग के डार्विन समझे जाने वाले प्रकृतिवादी ईओ विल्सन नहीं रहे

America: EO Wilson considered the Darwin of the modern era, passed away

आधुनिक युग के डार्विन समझे जाने वाले अमेरिकी प्रकृतिवादी ईओ विल्सन अब नहीं रहे। वे सांस्कृतिक मामलों के बजाय आनुवंशिकी विज्ञान में ज्यादा रुचि लेते थे और उन्हें प्राकृतिक इतिहास व उसके संरक्षण के लिए दुनिया के अग्रणी लोगों में माना जाता था। उन्होंने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ मिलकर काम भी किया। और पढ़ें

02:54 AM, 28-Dec-2021

पाकिस्तान: इमरान के मंत्री बोले- भ्रष्टाचार से नहीं निपट रही सरकार, प्रधानमंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें

Pakistan Minister Sheikh Rasheed Ahmad said Government not dealing with corruption PM Imran khan problems will increase

शेख राशिद का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां संघीय सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लगातार हमलावर हो रही हैं।विपक्ष का आरोप है कि इमरान सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर पहुंच चुके हैं।

  और पढ़ें

02:47 AM, 28-Dec-2021

बिहार : ब्राह्मणों ने जीतन राम मांझी के आवास पर दावत के दौरान हाथापाई का लगाया आरोप 

Bihar: Brahmins allege scuffle during feast at Jitan Ram Manjhis residence

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोमवार को ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ दलितों को भोज के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, ब्राह्मणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्थकों ने कार्यक्रम में उनके साथ हाथापाई की। और पढ़ें

02:46 AM, 28-Dec-2021

टीकाकरण: विशेषज्ञ पैनल ने ईयूई से कोरोना टीके कोवोवैक्स, कॉर्बेवैक्स और दवा मोलनुपीराविर की मंजूरी की सिफारिश

SEC recommends emergency use authorization of Covovax Corbevax vaccines and anti covid pill molnupiravir for those above 18 years

विशेषज्ञ डॉक्टरों के पर्चे पर ही दुकानों में कोरोना रोधी दवा को बेचा जा सकेगा। साथ ही इस दवा का उपयोग 18 साल से कम आयु के लोगों पर नहीं किया जा सकेगा। और पढ़ें

02:46 AM, 28-Dec-2021

नेपाल: चीन को झटके की तैयारी, पीएम देउबा ने ‘एमसीसी’ पर दिया जोर

Nepal preparing for shock to China PM Sher Bahadur Deuba emphasizes on Millennium Challenge Corporation

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा, एमसीसी के तहत 50 करोड़ डॉलर के कार्यक्रम राष्ट्रीय हित के खिलाफ नहीं हैं। उनका सीधा अर्थ है कि वे चीन के बजाय अमेरिका को देश में लाकर विकास योजनाओं पर काम कराने के इच्छुक हैं। जबकि देश के सियासी दल एमसीसी समझौते के तहत अमेरिकी अनुदान सहायता को स्वीकार करने पर बंटे हुए हैं। और पढ़ें

02:42 AM, 28-Dec-2021

शहर में कूड़े और महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय की सफाई होने की उम्मीद

शहर में कूड़े और महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय की सफाई होने की उम्मीद और पढ़ें

02:24 AM, 28-Dec-2021

कारोबारी संदीप हत्याकांड : घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां, मचा कोहराम

कारोबारी संदीप हत्याकांड : घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां, मचा कोहराम और पढ़ें

02:40 AM, 28-Dec-2021

IND vs SA: दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे ओलिवियर, पहले टेस्ट में नहीं मिली है जगह

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ओलिवियर का पहले टेस्ट में खेलना तय था लेकिन कुछ सप्ताह पहले कोविड-19 की चपेट में आने के कारण उनकी फिटनेस प्रभावित हुई थी जिसका असर अब भी उन पर है। और पढ़ें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: