न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 26 Mar 2022 09:57 AM IST
सार
कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भाजपा विधायकों की ओर से की गई थी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि, टैक्स फ्री करने के बजाए अगर हम फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें तो इसे हर कोई फ्री में देख सकता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिस्वा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं फिल्म ’83’ को टैक्स-फ्री बनाने का स्वागत करता हूं, लेकिन आश्चर्य है कि आपने फिल्म निर्माता को इसे यूट्यूब पर डालने के लिए क्यों नहीं कहा? शायद वह उन लोगों के खिलाफ ही टिप्पणी करते हैं जो हिंदुओं की पीड़ा को दर्शाते हैं। ऐसा व्यवहार एक राजनीतिक अवसरवादी के लिए आश्चर्यजनक नहीं है।
केजरीवाल ने सदन में थी टिप्पणी
दरअसल, कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भाजपा विधायकों की ओर से की गई थी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि, टैक्स फ्री करने के बजाए अगर हम फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें तो इसे हर कोई फ्री में देख सकता है। इसके बाद केजरीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए।
कई भाजपा नेताओं ने किया हमला
केजरीवाल के बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने उन पर हमला किया। प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया कि, केजरीवाल का बयान अमानवीय है। उनका बयान उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अत्याचार सहा। वहीं किरेन रिजिजू ने कहा कि, मेरे पास उनकी बयान पर शब्द नहीं बचे हैं।
