एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 25 Dec 2021 10:58 AM IST
सार
कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक केवी राजू का शुक्रवार को निधन हो गया।
वह 67 साल के थे।
उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘इंद्रजीत’ का निर्देशन किया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमिताभ की फिल्म ‘इंद्रजीत’ के डायरेक्टर भी रहे
उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘इंद्रजीत’ का निर्देशन किया था और काजोल और जितेंद्र की फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ का निर्देशन भी किया था। केवी राजू कन्नड़ इंडस्ट्री के लोकप्रिय और प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक थे जिन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था।
इन फिल्मों का निर्देशन किया
उन्होंने 1982 में सहयोगी निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। राजू ने निर्देशक और लेखक के रूप में 1984 में फिल्म ‘ओलेव बदुकु’ से करियर शुरू किया था। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में ‘युद्धकंडा’, ‘बेली मोदगालु’, ‘इंद्रजीत’, ‘कड़ाना’, ‘बेली कलुंगारा’, ‘हुलिया’ है।