एजेंसी, अंकारा।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 20 Jan 2022 12:41 AM IST
तुर्की का झंडा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
दक्षिण-पूर्वी तुर्की में धमाके के बाद एक प्रमुख पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है। इस लाइन से इराक होकर विश्व बाजारों में तेल भेजा जाता था। जानकारी के मुताबिक, कहरमान मरअस प्रांत के पाजारजेक शहर के पास देर रात हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे अधिकारियों को एक राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा।
विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। पाइपलाइन से उत्तरी इराक के किरकुक तेल क्षेत्रों से तुर्की के जेजान बंदरगाह तक तेल पहुंचाया जाता है। तुर्की की कंपनी ने कहा है कि आग बुझा दी गई है और जरूरी उपाय होने के बाद इसका परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा।