सार
एक्ट्रेस काजोल को उनके आउटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं।
काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। वो अपने चुलबुले अंदाज की वजह सें फैंस के बीच छाई रहती हैं। काजोल को हर पार्टी और इवेंट की शान माना जाता है। इसी वजह से वह हर जगह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। खास बात ये है कि, काजोल का फैशन सेंस भी अक्सर लोगों को उनकी ओर अट्रैक्ट करता है। वह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट में काफी सुंदर लगती हैं। हाल ही में, काजोल एक इवेंट में नजर आईं, यहां पर एक्ट्रेस के आउटफिट को देख हर कोई हैरान हो गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स को काजोल का आउटफिट ज्यादा पसंद नहीं आया, जिस वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
दरअसल, काजोल को फिल्मफेयर के इवेंट में स्पॉट किया गया। यहां पर एक्ट्रेस सबसे अलग लग रही थीं। इस खास मौके पर काजोल ने ब्लैक कलर का बॉडी गाउन पहना हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और स्मोकी आईस वाला मेकअप लिया था। इस ड्रेस में काजोल काफी कंफर्टेबल और सुंदर लग रही थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को काजोल का ये आउटफिट कुछ खास पसंद नहीं आया, इसी वजह से जैसे ही काजोल के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, तो लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
काजोल के लुक पर एक यूजर ने लिखा, ‘इसने मेरे बाइक का कवर पहन लिया है।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या लिहाफ पहन लिया, कितना फनी है।’ इतना ही नहीं, यूजर्स ने काजोल की तुलना बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से भी कर दी। एक यूजर ने काजोल की तुलना उर्फी जावेद से करते हुए लिखा, ‘उर्फी वाली बीमारी तो नहीं लग गई इसे भी…’ हालांकि, कई लोगों को काजोल का लुक काफी पसंद आया, जिस वजह से लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, काजोल आखिरी बार वेब फिल्म ‘त्रिभंगा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में काजोल के साथ तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी दिखाई दी थीं। अब काजोल बायोपिक ससी ललिता, धनुष के साथ वेलैइला पट्टाधारी 3 और शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आएंगी।
विस्तार
काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। वो अपने चुलबुले अंदाज की वजह सें फैंस के बीच छाई रहती हैं। काजोल को हर पार्टी और इवेंट की शान माना जाता है। इसी वजह से वह हर जगह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। खास बात ये है कि, काजोल का फैशन सेंस भी अक्सर लोगों को उनकी ओर अट्रैक्ट करता है। वह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट में काफी सुंदर लगती हैं। हाल ही में, काजोल एक इवेंट में नजर आईं, यहां पर एक्ट्रेस के आउटफिट को देख हर कोई हैरान हो गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स को काजोल का आउटफिट ज्यादा पसंद नहीं आया, जिस वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
दरअसल, काजोल को फिल्मफेयर के इवेंट में स्पॉट किया गया। यहां पर एक्ट्रेस सबसे अलग लग रही थीं। इस खास मौके पर काजोल ने ब्लैक कलर का बॉडी गाउन पहना हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और स्मोकी आईस वाला मेकअप लिया था। इस ड्रेस में काजोल काफी कंफर्टेबल और सुंदर लग रही थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को काजोल का ये आउटफिट कुछ खास पसंद नहीं आया, इसी वजह से जैसे ही काजोल के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, तो लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
काजोल के लुक पर एक यूजर ने लिखा, ‘इसने मेरे बाइक का कवर पहन लिया है।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या लिहाफ पहन लिया, कितना फनी है।’ इतना ही नहीं, यूजर्स ने काजोल की तुलना बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से भी कर दी। एक यूजर ने काजोल की तुलना उर्फी जावेद से करते हुए लिखा, ‘उर्फी वाली बीमारी तो नहीं लग गई इसे भी…’ हालांकि, कई लोगों को काजोल का लुक काफी पसंद आया, जिस वजह से लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, काजोल आखिरी बार वेब फिल्म ‘त्रिभंगा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में काजोल के साथ तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी दिखाई दी थीं। अब काजोल बायोपिक ससी ललिता, धनुष के साथ वेलैइला पट्टाधारी 3 और शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आएंगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, filmfare award, Kajol, kajol films, kajol troll, kajol upcoming films, urfi javed, उर्फी जावेद, काजोल, काजोल ट्रोल, काजोल फिल्म
-
नहीं रहे मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन, हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा-मैं अनाथ हो गया
-
Aryan khan Release Live: कुछ ही देर में जेल से रिहा होगा आर्यन खान, मन्नत से निकले शाहरुख
-
पटना: निमकी मुखिया के एक्टर विजय कुमार गिरफ्तार, पहली पत्नी को तलाक दिए बिना एक्ट्रेस से की दूसरी शादी