न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 28 Dec 2021 09:00 AM IST
सार
पीएम मोदी की घोषणा के बाद तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। वहीं, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्ग बीमार लोगों को भी अगले महीने में ही बूस्टर डोज दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय इसी कड़ी में आज राज्यों के साथ बैठक करने जा रहा है।
बच्चे का टीकाकरण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण, फ्रंट लाइन वर्क्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार पीड़ितों को अगले महीने से बूस्टर डोज देने की तैयारी चल रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए आज राज्य सरकारों के साथ बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी जा सकती है। यह बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।
विस्तार
देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण, फ्रंट लाइन वर्क्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार पीड़ितों को अगले महीने से बूस्टर डोज देने की तैयारी चल रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए आज राज्य सरकारों के साथ बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी जा सकती है। यह बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।