पीटीआई, रांची
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 06 Mar 2022 11:17 AM IST
सार
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बीसीसीएल ने पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में फरवरी 2022 में कोयला उत्पादन और प्रेषण में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।
कोयले का उत्पादन
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल का उत्पादन इस साल फरवरी में 61 प्रतिशत बढ़कर 32.4 लाख टन हो गया। इसके अलावा फरवरी महीने में कोयला ऑफटेक 66 प्रतिशत बढ़कर 29.3 लाख टन रहा, जो एक रिकॉर्ड है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बीसीसीएल ने पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में फरवरी 2022 में कोयला उत्पादन और प्रेषण में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।