फिल्मी दुनिया की चकाचौंध ऐसी है कि यहां जो सितारा चमकता रहता है, लोग उसे ही देखते रहते हैं। लेकिन उन सितारों को एकदम भुला दिया जाता है, जिन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो। आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं। उनके बारे में आज किसी को कुछ नहीं पता। वो जिंदा भी या नहीं ये भी किसी को नहीं मालूम। ये अभिनेता हैं राज किरण। 80 और 90 के दशक में राज किरण ने कई फिल्मों में काम किया। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री और लोगों ने इस कदर भुला दिया कि आज उनका कुछ अता-पता ही नहीं है। कोई कहता है वो पागलखाने में थे। तो किसी ने उन्हें टैक्सी चलाते हुए देखा था। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है ये पता नहीं। आज हम आपको राज किरण के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
जब इस अभिनेता की वजह से राखी और गुलजार के बीच आई दरार
By
Posted on