टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 27 Dec 2021 02:16 PM IST
सार
Pebble Leap में कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है। वॉच में आप अपने फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट लिस्ट को सिंक भी कर सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
Pebble Leap के फीचर्स की बात करें तो इसकी बिल्ड क्वॉलिटी रग्ड है। इसके अलावा इसमें सिलिकॉन का स्ट्रैप दिया गया है। Pebble Leap में 1.3 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर भी है।
Pebble Leap में कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है। वॉच में आप अपने फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट लिस्ट को सिंक भी कर सकते हैं।
Pebble Leap की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इस वॉच में हाइड्रेशन अलर्ट के अलावा मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, स्टेप पैडोमीटर और स्लीप मॉनिटर भी दिया गया है। Pebble Leap की बिक्री अमेजन से हो रही है। Pebble Leap को मिलिट्री ग्रीन और प्रीमियम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
इसकी लॉन्चिंग पर Pebble इंडिया के को-फाउंडर कोमल अग्रवाल ने कहा, ‘स्मार्ट वेयरेबल मार्केट की तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी गतिशीलता में पेबल लीप विशेष रूप से हर जरूरत के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे आप काम में व्यस्त हों या पहाड़ की चोटियों पर चढ़ रहे हों, पेबल लीप आपके साथ हमेशा रहेगा।’
