बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 05 Mar 2022 11:30 AM IST
सार
Forex Reserves Decline By 1.425 Billion Dollar: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह में ेदेश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 बिलियन डॉलर घटकर 631.527 बिलियन डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह में इसमें तेजी आई थी।
फॉरेक्स
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.425 बिलियन डॉलर घटकर 631.527 बिलियन डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यह जानकारी साझा की गई। गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों से इसमें लगातार कमी देखने को मिल रही थी, जिस पर 18 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में ब्रेक लगा था और विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.952 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था।
गिरावट की ये रही बड़ी वजह
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के घटने के कारण आई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 2.228 अरब डॉलर घटकर 564.832 अरब डॉलर पर आ गईं। जबकि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 19.04 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.187 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार में उछाल दर्ज किया गया और यह 95.8 मिलियन डॉलर बढ़कर 42.467 अरब डॉलर हो गया।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)