सार
अभिनेत्री ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2011 में एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक चौंकाने वाली खुलासा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2011 में एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अभिनेत्री ने बताया कि इस धोखे की वजह से उनको अपना घर और दो कारें तक बेचनी पड़ी थी।
इस बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा कि उस वक्त उन पर ऐसे-ऐसे चार्ज लगे, जिनमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं थी। इस दौरान रुबीना ने यह भी बताया कि शूटिंग में दो घंटे की देरी होने पर उनसे 1.45 लाख रुपए ले लिए गए थे और इस तरह उन्हें कुल 16 लाख रुपए गंवाने पड़े।
रुबीना ने बताया कि साल 2011 में महीनों के लिए उनका पेमेंट रोक दिया था। नौ महीने तक इंतजार करने के बाद उन्होंने प्रोड्यूसर से इस बारे में मिलने के लिए कहा। रुबीना ने बताया कि इस पेमेंट में देरी को लेकर प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कुछ रिकॉर्डस दिखाए, जिसमें 16 लाख रुपए का बकाया दिखाया गया था। हालांकि, इस बारें में रुबीना का कहना है कि , ”2011 में मेरा जुर्माना 16 लाख रुपए था, लेकिन रिकॉर्ड में दिखाई गई कोई भी घटना सही नहीं थी। रिकार्ड में कुल नौ घटनाएं लिखी गई थी, जो सच नहीं था।”
रुबीना ने आगे कहा कि, “उस घटना ने मुझे बर्बाद कर दिया था। इसके कारण मुझे अपना घर तक बेचना पड़ा था। उस समय सपनों के शहर में मेरा अपना घर था। मुझे मेरे दोनों घरों को बेचना पड़ा था, क्योंकि उस समय अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा था। मैं उनकी ईएमआई भी नहीं भर पा रही थी। उन्होंने कहा कि अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए अपनी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू कारें भी बेचनी पड़ी। क्योंकि मैं किसी असुरक्षा और चिंता में नहीं रहना चाहती थी।”
विस्तार
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक चौंकाने वाली खुलासा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2011 में एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अभिनेत्री ने बताया कि इस धोखे की वजह से उनको अपना घर और दो कारें तक बेचनी पड़ी थी।
इस बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा कि उस वक्त उन पर ऐसे-ऐसे चार्ज लगे, जिनमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं थी। इस दौरान रुबीना ने यह भी बताया कि शूटिंग में दो घंटे की देरी होने पर उनसे 1.45 लाख रुपए ले लिए गए थे और इस तरह उन्हें कुल 16 लाख रुपए गंवाने पड़े।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...