न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 26 Dec 2021 08:51 AM IST
सार
एंगेजमेंट की तस्वीर को स्मृति ईरानी ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा किया है। बता दें कि स्मृति ने जुबीन ईरानी से शादी की है और उनके 2 बच्चे हैं। बेटे का नाम जोर ईरानी है। वहीं बेटी का नाम जोइश ईरानी है।
स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई
– फोटो : Instagram
ख़बर सुनें
विस्तार
स्मृति ईरानी ने खुद सुनाई नई खुशखबरी
स्मृति ईरानी ने सगाई की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन को बहुत शानदार तरीके से लिखा। रिश्ता तय होते ही स्मृति अपने दामाद को मजाकिया अंदाज में चेतावनी देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने दामाद के बारे में लिखा कि ये पोस्ट उस शख्स के लिए जिसने हम लोगों का दिल ले लिया है। हमारे पागलों से भरे परिवार में आपका स्वागत है। आपको एक फादर इन लॉ के तौर पर एक क्रेजी शख्स से मुलाकात करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं मेरी जैसी बुरी सास से भी सामना करना होगा। आपको मेरी ओर से ऑफिशियल वार्निंग। गॉड ब्लेस।
दोस्त अर्जुन ने घुटने के बल बैठकर पहनाई रिंग
स्मृति द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जोइश दोस्त अर्जुन भल्ला ने घुटने के बल बैठकर भल्ला घुटने के बल बैठकर जोइश को एंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। दोनों रोंमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं।
बधाइयों का सिलसिला जारी
स्मृति ईरानी द्वारा पोस्ट साझा करने के बाद से ही बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। अभिनेत्री मौनी राय, दिव्या सेथ शाह और एकता कपूर ने बधाई दी है। एकता कपूर ने अलग ही अंदाज में विश किया।