एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 20 Jan 2022 06:28 AM IST
सार
क्रेडाई ने ‘रियल एस्टेट डेवलपर धारणा सर्वे-2022’ रिपोर्ट में कहा कि कारोबारी सुगमता में सुधार होने पर 92 फीसदी डेवलपर इस साल नए प्रोजेक्ट करेंगे।
इस साल मकान की कीमतें 30 फीसदी तक बढ़ सकती हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
करीब 35 फीसदी ने 10-20 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है। 25 फीसदी का मानना है कि मकानों की कीमतें में वढ़ोतरी 10 फीसदी तक ही सीमित रह सकती है। हालांकि, सर्वे में शामिल 21 फीसदी डेवलपर्स ने कहा कि इस साल मकान की कीमतों में 30 फीसदी तक के बड़े उछाल का अनुमान है।
92 फीसदी डेवलपर लॉन्च करेंगे नए प्रोजेक्ट
क्रेडाई ने ‘रियल एस्टेट डेवलपर धारणा सर्वे-2022’ रिपोर्ट में कहा कि कारोबारी सुगमता में सुधार होने पर 92 फीसदी डेवलपर इस साल नए प्रोजेक्ट करेंगे। सरकार अगर अगले महीने पेश होने वाले बजट 2022 में कारोबारी सुगमता को लेकर सुविधाओं को आसान करती है तो नए साल में रियल एस्टेट डेवलपरों में सकारात्मक धारणा विकसित होगी।
महामारी में ऑनलाइन बिक्री पर बढ़ा जोर
क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन पटौदिया ने कहा कि महामारी के दौर में ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए डेवलपर अपनी डिजिटल मौजूदगी में वृद्धि पर जोर दे रहे हैं। करीब 39 फीसदी डेवलपर अपनी 25 फीसदी बिक्री ऑनलाइन मंचों के जरिये कर रहे हैं। इस साल इसमें और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर आने के बाद हम सरकार से इसकी रोकथान के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।
