एजेंसी, बीजिंग।
Published by: योगेश साहू
Updated Fri, 22 Apr 2022 05:40 AM IST
सार
डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के नए मामलों में पिछले सप्ताह लगभग एक चौथाई की कमी दर्ज की गई। मार्च के अंत से मामलों में लगातार गिरावट जारी है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, हर क्षेत्र में नए मामलों में गिरावट है, अमेरिका में यह गिरावट सिर्फ दो प्रतिशत ही दर्ज की गई।
ख़बर सुनें
विस्तार
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद से देश में कुल 4,663 लोगों की मौत हुई है। चीन में बुधवार को 19,382 नए मामले मिले, जिनमें अधिकांश मामले शंघाई के हैं। इनमें से 2,830 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन उन्हें भी अन्य मरीजों के साथ निर्धारित अस्पतालों में ही इलाज कराना होगा।
महामारी वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है, बुजुर्गों में टीकाकरण दर कम होने के कारण चीन में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील देने में परेशानी आ रही है। शंघाई के अलावा 17 अन्य प्रांतों में भी कोरोना के नए मामले आए हैं। इनमें जिलिन में 95 और बीजिंग में एक मामला सामने आया।
नए वैश्विक मामलों में पिछले सप्ताह एक चौथाई कमी : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के नए मामलों में पिछले सप्ताह लगभग एक चौथाई की कमी दर्ज की गई। मार्च के अंत से मामलों में लगातार गिरावट जारी है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, हर क्षेत्र में नए मामलों में गिरावट है, अमेरिका में यह गिरावट सिर्फ दो प्रतिशत ही दर्ज की गई। कुल मिलाकर अब तक दुनिया में 50.2 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और करीब 62 लाख लोगों की मौत हुई है।