videsh

कोरोना संकट : ऑस्ट्रेलिया में सख्त उपाय लागू, ब्रिटिश सरकार ने कहा- डेल्टा से कम घातक है ओमिक्रॉन

सार

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए देश में एक बार फिर सख्त उपाय लागू किए जा रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य सबसे ज्यादा पीड़ित है जहां मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।

ख़बर सुनें

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई देशों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ब्रिटेन में रोजाना के नए मामले पहली बार 1 लाख के पार हो गए हैं। इसे देखते हुए ब्रिटिश नियामकों ने 5 से 11 साल के बच्चों में टीकाकरण के लिए फाइजर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। उधर, अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने कोविड-19 रोधी फाइजर की गोली मंजूरी दे दी है जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा कदम बताया है।

ब्रिटेन : एक लाख से अधिक मामले
ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे जो पिछले 24 घंटे में बढ़कर 1,06,122 हो गए हैं। कोरोना की पिछली लहर में ब्रिटेन में एक दिन में अधिकतम मामले 68,000 पहुंचे थे। इस कारण देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भी चिंता है। ब्रिटिश नियामकों ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब वहां की सरकार ने संक्रमितों के लिए जरूरी पृथक वास की अवधि 10 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी है। 

डेल्टा से कम घातक है ओमिक्रॉन
कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप उसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम घातक यह है। यह बात ब्रिटेन की सरकार ने अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की ओर से गुरुवार को जारी नए विश्लेषण के आधार पर कही है। एजेंसी के अनुसार ओमिक्रॉन संक्रमण वाले लोगों में गंभीर लक्षण विकसित होने की संभावना काफी कम होती है।

ऑस्ट्रेलिया : संक्रमण बढ़ने के साथ सख्त उपाय लागू
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए देश में एक बार फिर सख्त उपाय लागू किए जा रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य सबसे ज्यादा पीड़ित है जहां मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। राज्य में ओमिक्रॉन से एक मौत और पिछले 24 घंटों में 5,715 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह विक्टोरिया राज्य में भी ओमिक्रॉन से अब तक 10 मौतों की सूचना है।

अमीर-गरीब देशों में असमानता बढ़ा रही टीका प्राथमिकता : डब्ल्यूएचओ
ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते प्रसार को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके लिए टीकाकरण में असमानता पर चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रॉस गेब्रेयेसिस ने कहा कई देश धड़ल्ले से बूस्टर डोज दे रहे हैं। ऐसे में गरीब और मध्यम आय वाले देशों तक वैक्सीन की पहुंच नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता टीकाकरण पूरा कर चुके लोगों को अतिरिक्त खुराक देने के बजाय उन लोगों के टीकाकरण पर होनी चाहिए जिन्होंने अब तक टीके की एक भी खुराक नहीं ली है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमीर देशों में 67 फीसदी लोग टीका ले चुके हैं जबकि गरीब देशों में यह संख्या मात्र 10 फीसदी है।

अमेरिका : फाइजर की गोली को मंजूरी
इस बीच, अमेरिका में ओमिक्रॉन संक्रमण की बढ़ती दर देखते हुए ‘फाइजर’ की ‘पैक्सलोविड’ नामक गोली को मंजूरी दी गई है। यह दवा संक्रमण की चपेट में आते ही उससे निपटने का बेहतर तरीका बताई जा रही है। हालांकि इसकी प्रारंभिक आपूर्ति बेहद सीमित है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे महामारी से निपटने की दिशा में एक ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया है।

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से 109 लोगों की मौत, ओमिक्रॉन स्वरूप के हावी होने की आशंका
दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 109 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अधिकारियों ने आगाह किया है कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप जल्द ही सभी स्वरूप को पीछे छोड़कर हावी हो जाएगा। देश में संक्रमण के एक दिन में 6,916 मामले सामने आए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष संक्रमित
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष और मालदीव के वर्तमान विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह हल्के लक्ष्णों के साथ कोविड संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बूस्टर खुराक समेत कोरोना का टीकाकरण पूरा कर लिया है। इसके बावजूद वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट किया कि उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है।
 
थाईलैंड : नियम तोड़ने का इस्राइली हिरासत में
थाईलैंड में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उस इस्राइली पर्यटक को हिरासत में ले लिया है जिसने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने के बावजूद पृथक-वास नियम को तोड़ा था देशभर में पुलिस ने तलाश के बाद उसे दक्षिणी रिजॉर्ट द्वीप में पकड़ा। 29 वर्षीय इस शख्स की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद उसे इस्राइल भेज दिया जाएगा और थाईलैंड आने पर आजीवन रोक लगा दी जाएगी।

विस्तार

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई देशों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ब्रिटेन में रोजाना के नए मामले पहली बार 1 लाख के पार हो गए हैं। इसे देखते हुए ब्रिटिश नियामकों ने 5 से 11 साल के बच्चों में टीकाकरण के लिए फाइजर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। उधर, अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने कोविड-19 रोधी फाइजर की गोली मंजूरी दे दी है जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा कदम बताया है।

ब्रिटेन : एक लाख से अधिक मामले

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे जो पिछले 24 घंटे में बढ़कर 1,06,122 हो गए हैं। कोरोना की पिछली लहर में ब्रिटेन में एक दिन में अधिकतम मामले 68,000 पहुंचे थे। इस कारण देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भी चिंता है। ब्रिटिश नियामकों ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब वहां की सरकार ने संक्रमितों के लिए जरूरी पृथक वास की अवधि 10 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी है। 

डेल्टा से कम घातक है ओमिक्रॉन

कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप उसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम घातक यह है। यह बात ब्रिटेन की सरकार ने अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की ओर से गुरुवार को जारी नए विश्लेषण के आधार पर कही है। एजेंसी के अनुसार ओमिक्रॉन संक्रमण वाले लोगों में गंभीर लक्षण विकसित होने की संभावना काफी कम होती है।

ऑस्ट्रेलिया : संक्रमण बढ़ने के साथ सख्त उपाय लागू

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए देश में एक बार फिर सख्त उपाय लागू किए जा रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य सबसे ज्यादा पीड़ित है जहां मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। राज्य में ओमिक्रॉन से एक मौत और पिछले 24 घंटों में 5,715 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह विक्टोरिया राज्य में भी ओमिक्रॉन से अब तक 10 मौतों की सूचना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: