न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 07 Dec 2021 11:39 AM IST
सार
भारत में ओमिक्रॉन धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। देश में अभी तक 23 मामले सामने आ चुके हैं। इसी को देखते हुए बूस्टर डोज लगाने की मांग तेज हो गई है। वहीं, सीडीएस प्रमुख ने लोगों से महामारी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
कोरोना वारयस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने एक दूसरों को मदद करने का आग्रह किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि देश में कई आपदाएं आ चुकी हैं, जिसमें कुछ प्राकृतिक थी और कुछ मानवीय , लेकिन सभी आपदाओं से बढ़कर वायरस जनित महामारी हम सबके सामने आ खड़ी है। हम सभी को एक जुट होकर निपटन की जरूरत है।
विस्तार
कोरोना वारयस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने एक दूसरों को मदद करने का आग्रह किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि देश में कई आपदाएं आ चुकी हैं, जिसमें कुछ प्राकृतिक थी और कुछ मानवीय , लेकिन सभी आपदाओं से बढ़कर वायरस जनित महामारी हम सबके सामने आ खड़ी है। हम सभी को एक जुट होकर निपटन की जरूरत है।