videsh

कोरोना : अमेरिका में मचा हड़कंप, अस्पतालों में वेंटिलेटर ओमिक्रॉन मरीजों से भरना शुरू, कम पड़ने लगे बिस्तर

सार

अमेरिका के मेरिलैंड, न्यूयॉर्क व कैलिफोर्निया प्रांतों के अस्पतालों में कोरोना की वजह से हालात बेकाबू होने लगे हैं। आईसीयू भी अब पहले जितने खाली नहीं हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने लोगों से बूस्टर खुराक लेने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने, मास्क पहनने की अपील की गई है। 

ख़बर सुनें

अमेरिका में हर दिन 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 के मरीज निकलने और अस्पतालों में बिस्तर न मिलने के चलते हड़कंप की स्थिति है। इस बीच, राहत की बात यह थी कि आईसीयू में रोगियों की संख्या कम देखी गई। लेकिन अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ फहीम योनुस ने चेताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के में न लें, मेरे अस्पताल में 100 फीसदी मरीज वेंटिलेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह चेतावनी बेहद गंभीर है। डॉ. फहीम अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ मेरिलैंड में महामारी मामलों के प्रमुख डॉक्टर हैं। उन्होंने मेरिलैंड के अस्पताल में आईसीयू भरे होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ओमिक्रॉन को हल्के में न लें, मास्क पहने, कोरोना टीके की बूस्टर खुराक लें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

हालांकि उन्होंने कुछ ही दिनों में लहर खत्म होने की बात भी की। इस बीच, कैलिफोर्निया के अस्पताल और स्कूल बुरे दौर में हैं। इस राज्य में कोरोना संक्रमण में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य व मानव सेवा मंत्री डॉ. मार्क गैली ने कहा, यहां अस्पतालों के बिस्तर मरीजों से भरे हैं।

आईसीयू भी अब पहले जितने खाली नहीं हैं। कैलिफोर्निया हॉस्पिटल एसोसिएशन के कियोमी बर्चिन ने कहा, 40 फीसदी अस्पताल अहम कर्मचारियों की कमी से गुजर रहे हैं। इसी तरह न्यूयॉर्क, कैंटुकी, टैक्सास व फ्लोरिडा में भी बुरे हालात हैं।

सर्वे : ब्रिटेन में 5 लाख लोगों में एक साल से कोरोना के लक्षण
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी दफ्तर के मुताबिक, देश में बड़ी आबादी में लंबे समय से कोविड की मौजूदगी की जानकारी मिली है। आमतौर पर कोरोना के लक्षण 4 हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक रहते हैं। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक देश के दो फीसदी लोगों (13 लाख) में दिसंबर की शुरुआत में लॉन्ग कोविड पाया गया।

इनमें से 70 फीसदी यानी 8.92 लाख लोगों में कोविड के लक्षण तीन माह रहे, जबकि 40 फीसदी आबादी यानी 5.06 लाख लोगों में ये लक्षण एक साल से थे। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 1.94 लाख कोरोना केस मिले और 343 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई।

चीन के 9 शहरों में फलों में मिला वायरस, कई सुपरमार्केट बंद
चीन में वियतनाम से आए ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके बाद प्रशासन ने देशभर में कई सुपरमार्केट बंद कर दिए हैं। हालांकि खानपान की चीजों से कोरोना फैलने के अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, झेंजियांग और जियांग्शी प्रांतों के 9 शहरों में फल की जांच में वायरस मिला है।

इसके बाद विदेश से आने वाली खाने-पीने की चीजों की जांच शुरू कर दी गई है। फल खरीदारों को क्वारंटीन होने का आदेश दिया गया है। चीन में दिसंबर 2020 में भी वियतनाम से आए ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस मिला था। इसके बाद यहां 26 जनवरी 2021 तक इसके आयात पर पाबंदी लगा दी गई थी।

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच ‘ग्रैमी अवार्ड्स’ समारोह स्थगित
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते मामलों के बीच लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले ‘ग्रैमी अवार्ड्स’ समारोह को स्थगित कर दिया गया है। यह समारोह 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना’ में आयोजित किया जाना था।

समारोह के लिए नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने कहा, शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय किया गया।

विस्तार

अमेरिका में हर दिन 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 के मरीज निकलने और अस्पतालों में बिस्तर न मिलने के चलते हड़कंप की स्थिति है। इस बीच, राहत की बात यह थी कि आईसीयू में रोगियों की संख्या कम देखी गई। लेकिन अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ फहीम योनुस ने चेताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के में न लें, मेरे अस्पताल में 100 फीसदी मरीज वेंटिलेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह चेतावनी बेहद गंभीर है। डॉ. फहीम अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ मेरिलैंड में महामारी मामलों के प्रमुख डॉक्टर हैं। उन्होंने मेरिलैंड के अस्पताल में आईसीयू भरे होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ओमिक्रॉन को हल्के में न लें, मास्क पहने, कोरोना टीके की बूस्टर खुराक लें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

हालांकि उन्होंने कुछ ही दिनों में लहर खत्म होने की बात भी की। इस बीच, कैलिफोर्निया के अस्पताल और स्कूल बुरे दौर में हैं। इस राज्य में कोरोना संक्रमण में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य व मानव सेवा मंत्री डॉ. मार्क गैली ने कहा, यहां अस्पतालों के बिस्तर मरीजों से भरे हैं।

आईसीयू भी अब पहले जितने खाली नहीं हैं। कैलिफोर्निया हॉस्पिटल एसोसिएशन के कियोमी बर्चिन ने कहा, 40 फीसदी अस्पताल अहम कर्मचारियों की कमी से गुजर रहे हैं। इसी तरह न्यूयॉर्क, कैंटुकी, टैक्सास व फ्लोरिडा में भी बुरे हालात हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: