इस बात की राज कपूर देते थे सलाह
वहीदा रहमान ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था कि राज कपूर सेट पर उन्हें अक्सर सावधान रहने की सलाह देते थे। वहीदा रहमान ने इस बात के बारे में बताते हुए कहा, ‘राज कपूर अक्सर मुझे सेट पर सावधान रहने की सलाह देते थे और कहते थे मुस्कुराते हुए इधर-उधर मत चली जाना’। वहीदा रहमान ने राज कपूर के बारे में बात करते हुए उन्हें प्रोटेक्टिव बताया।
वहीदा रहमान ने मीडिया चैनल से खास बातचीत करते हुए कहा, ‘राज साहब को भले ही फिल्म जगत में उनके फ्लर्टी स्वभाव के लिए लोग जानते थे, लेकिन मेरे प्रति वो हमेशा से प्रोटेक्टिव रहे हैं। राज साहब मुझे हमेशा मेरे आसपास मौजूद लोगों के थोड़ा दूरी बनाने और उनके साथ अधिक दोस्तना व्यवहार न करने के लिए सावधान करते थे’।
राज कपूर को याद करते हुए वहीदा रहमान ने मीडिया से खास बातचीत में कहा, ‘वह मुझे अक्सर कहते थे, मालकिन जरा संभालकर, इधर-उधर मुस्कुराते हुए चली मत जाना’। वो जब भी मुझे ऐसा कहते थे मैं हमेशा उन्हें यही कहती थी कि मेरे साथ मेरी बहन है। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने मजाक में कहा, ‘बहन को भी पता नहीं चलेगा, जब आप दूर चली जाएंगी’।
राज कपूर के साथ काम करने का अनुभव साझा करते वहीदा रहमान ने कहा, ‘मैंने परदे पर राज कपूर के साथ काम करना काफी एंजॉय किया, चाहे दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद हमारी जोड़ी को पर्दे पर दोबारा नहीं लाया गया हो’। राज कपूर और वहीदा रहमान को फिल्म ‘तीसरी कसम’ की शूटिंग के बीना जाना था। ऐसे में वे ट्रेन से बीना के लिए सफर कर रहे थे।
ट्रेन में सफर के दौरान एक छात्रों के समूह ने उन्हें घेर लिया था। छात्रों ने न सिर्फ वहीदा रहमान और राज कपूर से मिलने की जिद की बल्कि ट्रेन पर पत्थर मारने भी शुरू कर दिए थे। इस बात के बारे में खुद वहीदा रहमान ने एक मीडिया बातचीत के दौरान खुलासा किया था।
