जैकी श्रॉफ ने किया था खुलासा
इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने मीडिया बातचीत के दौरान किया था। दरअसल यह घटना ‘परिंदे’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इस फिल्म को 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर जैकी श्रॉफ ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग के दौरान अनिल कपूर को लगातार 17 थप्पड़ जड़े थे। इस फिल्म में जैकी ने अनिल कपूर के बड़े भाई का किरदार निभाया था और एक शॉर्ट के लिए उन्हें 17 थप्पड़ मारे थे।
इस फिल्म में एक ऐसा सीन था, जहां अनिल कपूर को थप्पड़ खाना था। परिंदा की शूटिंग में जैकी ने अनिल कपूर को एक थप्पड़ मारा, जिसे उनके निर्देशक ने भी मंजूर कर लिया। जहां सेट पर सभी इस शॉर्ट से खुश नजर आए तो वहीं अनिल कपूर को ये शॉर्ट पसंद नहीं आया और वो इस शॉर्ट को और भी जानदार बनाना चाहते थे।
अनिल कपूर ने निर्देशक से शॉर्ट की री-टेक की मांग की थी, जिसके बाद जब तक वो शॉर्ट से खुश नहीं हुए जैकी श्रॉफ ने उन्हें लगातार थप्पड़ मारे। ऐसा करते-करते जैकी श्रॉफ ने उन्हें 17 थप्पड़ मारे तब जाकर शॉर्ट ओके हुआ। जैकी श्रॉफ ने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘वह ये दर्शाना चाहते थे कि उन्हें उनके बड़े भाई ने थप्पड़ मारा है। पहला शॉर्ट ओके था और उसमें एक्सप्रेशंस भी अच्छे थे। लेकिन अनिल ने मना कर दिया था।
जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि उन्हें एक और शॉर्ट चाहिए था, ऐसे में मैंने उन्हें दोबारा मारा। लेकिन वो अपने शॉर्ट से खुश नहीं थे। इस वजह से मुझे उन्हें 17 बार मारना पड़ा। मैं ऐसा सच में करना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा। अगर मैं हवा में थप्पड़ मारता तो वो इससे संतुष्ट नहीं होते और वो प्रतिक्रिया नहीं मिलती।
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने राम-लखन, त्रिमूर्ति, कर्मा, रूप की रानी चोरो का राजा, लज्जा, परिंदा, काला बाजार, कभी ना कभी, यद्ध सहित कई फिल्मों में साथ काम किया। इन दोनों की जोड़ी को पर्दे पर फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया।
