वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडेय Updated Sun, 12 Dec 2021 10:21 PM IST
प्राचीन नगरी काशी की भव्यता और दिव्यता से हर कोई परिचित है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचने वाले लोगों के लिए काशी आने का एक और बहाना मिल गया है और वह है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर काशी की संस्कृति सनातन धर्म का केंद्र मानी जाती है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की विशेषता यह है कि यहां कॉरिडोर के भीतर ही कई दिव्य भव्य मंदिर है जिसको प्रधानमंत्री मोदी के विशेष निर्देश पर वहां से हटाया नहीं गया है बल्कि उनको पुनर्स्थापित कर मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है।बाबा विश्वनाथ का बखान करते हुए मुख्य पुजारी कहते हैं कि पीएम मोदी के आदेशानुसार प्राचीनता से छेड़छाड़ किए बिना कैसे विकास हो यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी का सपना था जो पूरा हो चुका है। सोमवार को पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे और यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। देखिये क्या है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की महत्ता।